logo-image

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, ऐसा है रिकॉर्ड

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं और 1893 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 204 रन रहा है.

Updated on: 04 Feb 2023, 05:02 PM

नई दिल्ली:

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी अहम भी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं. खास बात ये है कि वे एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक भी जड़े हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का रिकॉर्ड

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं और 1893 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 204 रन रहा है. पुजारा भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. अगर पुजारा के ओवरऑल टेस्ट मैच की बात करें तो उन्होंने 168 पारियों में 7014 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने चली चाल, ये 4 प्लेयर को अपने साथ जोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं. सचिन ने 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं. पोंटिंग ने 29 मैचों में 2555 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 12 अर्धशतक जड़ें हैं. राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2143 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित के लिए जीतना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगी देर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद