logo-image

IND vs BAN : भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, बांग्लादेश को 227 रनों से दी मात

Ishan Kishan IND vs BAN : टीम इंडिया आज बांग्लादेश के साथ तीसरा वनडे मुकाबला खेला.

Updated on: 10 Dec 2022, 06:37 PM

नई दिल्ली:

Ishan Kishan IND vs BAN : टीम इंडिया आज बांग्लादेश के साथ तीसरा वनडे मुकाबला खेला. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से मात दे दी है. ये भारत के वनडे मैंचों के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत की पारी की बात करें तो ईशान किशन के दोहरे शतक और कोहली के शतक के बदौलत भारत ने 409 रन बनाए. तीसरे और आखिरी वनडे में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश गेंदबाजों की जमकर खबर ली. कोहली ने भी ईशान का साथ दिया. ईशान के रन की बात करें तो 210 रन इनके बल्ले से निकले. इसके लिए ईशान ने सिर्फ 131 गेंद लीं. वहीं बात विराट कोहली की करें तो कोहली ने 113 रन 91 बॉल में बनाए.  कोहली के इस शतक ने रिकी पोटिंग के 71 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर

हालांकि आज फिर शिखर धवन कुछ कमाल नहीं कर पाए. शिखर सिर्फ 3 रन बनाए हैं. पिछले मैच के हीरो अय्यर आज जल्दी चलते बने. 3 रन ही इनके बल्ले से निकले. आज रोहित की जगह के एल कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि राहुल अपनी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. सिर्फ 8 रन ही बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो ठाकुर 3 विकेट लेने में सफल रहे. पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए. अब वहीं आगे इस दौरे की बात करें तो  14 दिसंबर से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले बांग्लादेश दो मैचों को जीतकर पहले ही ये सीरीज अपने नाम कर चुका है. साल 2016 के बाद यह दूसरा मौका है जब बांग्लादेश ने टीम इंडिया से वनडे सीरीज जीती है

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!

भारत की टीम

शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, कुलदीप यादव.