logo-image

IND vs BAN 3rd ODI: क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तान होंगे.

Updated on: 09 Dec 2022, 07:31 PM

highlights

  • चटगांव में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का आखिरी मैच
  • केएल राहुल होंगे टीम इंडिया के कप्तान
  • कुलदीप यादव को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

नई दिल्ली:

India vs Bangladesh ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार (10 दिसंबर) को चटगांव में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. बांग्लादेश ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश में अपना क्लीन स्वीप नहीं करवाना चाहेगी. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तान होंगे. वहीं टीम इंडिया (Team India) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल किया है. कुलदीप यादव को शाहबाज अहमद की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव एक स्पिन गेंदबाज हैं और मुश्किल परिस्थिति में विकेट निकाल के दे सकते हैं. इस मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) का खेलना लगभग तय है, क्योंकि अक्षर एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. टीम इंडिया को अभी एक ऑलराउंडर की जरूरत भी है. पहले मुकाबले में अक्षर ने फिफ्टी भी जड़ा था. 

यह भी पढ़ें: Team India: नहीं थम रही टीम इंडिया में 'इंजरी' का सिलसिला, ऐसे कैसे जीतेगी वर्ल्ड कप?

धवन के साथ ईशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करने आए थे. हालांकि दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे थे. इस आखिरी मुकाबले में शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: पाक के इस बॉलर के सामने बिखरी इंग्लैंड, टेस्ट डेब्यू में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.