logo-image

ICC World Cup 2019 का प्रमुख दावेदार है भारत-इंग्लैंड: विवियन रिचर्ड्स

वेस्ट इंडीज (West Indies) के बारे में पूछने पर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कहा कि टीम ने हाल के वर्षों में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म नहीं दिखाई है और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचेगी.

Updated on: 28 Dec 2018, 08:59 AM

नई दिल्ली:

वेस्ट इंडीज (West Indies) के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड (England), भारत (India) , पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार बताया. विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कहा, ‘इंग्लैंड (England) अच्छा खेल रहा है लेकिन अंतिम लम्हे पर वे पिछड़ जाते हैं. उनकी टीम हमेशा से अच्छी रही है. पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) दो ऐसी टीमें हैं जो किसी को भी हरा सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) एक अन्य शानदार टीम है. इसलिए मुझे लगता है कि ये 4 से 5 टीमें हैं जिनमें 2019 विश्व कप जीतने की क्षमता है.’

वेस्ट इंडीज (West Indies) के बारे में पूछने पर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कहा कि टीम ने हाल के वर्षों में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म नहीं दिखाई है और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचेगी.

और पढ़ें: BPL 2019 में दिखेगा स्टीव स्मिथ का जलवा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बैन हटाया

विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कहा, ‘सीमित ओवरों के मैच में सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि आप मैच के दिन कैसा खेलते हो. अगर बुरा दिन है तो खराब टीम भी आपको हरा सकती है. मैं टीम को वहां देखने की उम्मीद करता हूं जहां वह पहुंचने की हकदार है.’

पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की तारीफ करते हुए विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कहा कि वेस्ट इंडीज (West Indies) भाग्यशाली रहा कि उसे उनके जैसा बल्लेबाज मिला.

और पढ़ें: बैन हटने के बावजूद मुश्किल होगी डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी, जानें क्या है कारण

पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज इमरान खान की तरह राजनीति से जुड़ने की संभावना पर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने कहा, ‘यह मेरे लिए मुश्किल है. यह पेचीदा मुद्दा है. लोगों को संतुष्ट करना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि वह हमेशा अधिक की उम्मीद करते हैं. इस मामले में इस पद तक पहुंचने के लिए मुझे इमरान से ईर्ष्या होती है.’