logo-image

ये हैं टॉप 25 पासवर्ड, जिन्हें भूल कर भी न करें इस्तेमाल...

भले ही पासवर्ड सुरक्षा उपाय विकसित प्रौद्योगिकी के साथ आगे बढ़ रहे हैं, मगर मैलवेयर हमले खाता सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है. इस अध्ययन में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड का संकलन स्वतंत्र साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं के सहयोग से किया गया था.

Updated on: 28 Dec 2023, 08:19 PM

नई दिल्ली :

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में चिंताजनक ढंग से इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके कई इंटरनेट यूजर्स अब भी एक मजबूत अल्फ़ान्यूमेरिक पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपने ऑनलाइन खातों को सुरक्षित रखने में संक्षम नहीं है. इस वजह से लगातार साइबर सुरक्षा संबंधी परेशानियों बढ़ती जा रही है. दरअसल यूजर्स मजबूत पासवर्ड इसलिए भी नहीं रखते, क्योंकि उनकी जटिलता अक्सर यूजर्स को परेशान करती है. उन्हें याद करना चुनौतीपूर्ण होता है, साथ ही इससे बनाने में भी काफी दिमाग लगाना पड़ता है...

नॉर्डपास के एक अध्ययन से पता चला है कि "123456" ने लगातार दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड का अविश्वसनीय खिताब बरकरार रखा है, अध्ययन की अवधि के दौरान पांच में से चार मामलों में इसे सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड माना गया है. एक बिंदु पर, "पासवर्ड" ने यह प्रतिकूल स्थिति सुरक्षित कर ली है. 

भले ही पासवर्ड सुरक्षा उपाय विकसित प्रौद्योगिकी के साथ आगे बढ़ रहे हैं, मगर मैलवेयर हमले खाता सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है. इस अध्ययन में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड का संकलन स्वतंत्र साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं के सहयोग से किया गया था, जो सुरक्षा घटनाओं की जांच करने में विशेषज्ञ हैं.

यहां हम आपको दुनिया के ऐसे टॉप 25 सबसे आम पासवर्ड बताने जा रहे हैं:

123455
12345678910
000000
admin
12345678
1238456789
1234
12345
password
123
Password
admin123
********
user
1111
P@ssw0rd
root
Aa123456
12345678901
UNKNOWN
1234567
111111
654321
qwerty
123123
................