logo-image

बड़ी स्क्रीन वाले फोन के दीवानों के लिए ये है 5 दमदार स्मार्टफोन

हम आपको Galaxy Note 8 से लेकर एपल iPhone 8 Plus तक उन सभी फोन्स की जानकारी देंगे जिनमें बड़ी स्क्रीन है।

Updated on: 19 Sep 2017, 06:12 AM

नई दिल्ली:

अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपको Galaxy Note 8 से लेकर एपल iPhone 8 Plus तक उन सभी फोन्स की जानकारी देंगे जिनमें बड़ी स्क्रीन है। आपको हम ऐसे ही 5 स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी देते हैं। आप इनमें से अपना पसंदीदा फोन खरीद सकते हैं

Galaxy Note 8
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच का सुपर AMOLED डिसप्ले QHD+ रेजोल्यूश है।

क्या है खास फीचर्स
1- 6.3-इंच की AMLOED कर्व्ड ग्लास एज डिसप्ले है।
2-गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
3-6GB की रैम है।
और पढ़ें: Samsung Galaxy S7 और S7 एज स्मार्टफोन पर मिल रहे है ढेर सारे ऑफर
4-12-मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ होगा। कैमरा में ‘Super Night Shot’ mode भी मिल रहा है जो आपको कम रौशनी में भी बढ़िया फोटो लेने में मदद करेगा।
5-3300mAh बैटरी है।

vivo V7+

vivo V7+ में 5.99-इंच IPS डिसप्ले 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया और 3,225एमएएच की बैटरी मौजूद है।

iPhone 8 Plus

iPhone 8 Plus में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग। आईफोन 8+ की बैटरी आईफोन 7+ जितनी और 8 की बैटरी 7 जितनी ही चलेगी। 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, साथ ही iPhone 8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसलिए इसके रियर में f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

हुवावे Honor 8 Pro

इस फोन की बड़ी हाइलाइट इसकी 4000mAh बैटरी है। ऑनर 8 प्रो में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप, 6 जीबी रैम औ 5.7 इंच का QHD डिस्प्ले है।

ओप्पो F3 Plus
इस फोन का सेल्फी कैमरा वाइड ऐंगल कैमरा है, जिसका इस्तेमाल ग्रुप सेल्फी लेने के लिए किया जाएगा। ओप्पो ने नए फोन में वहीं कैमरा दिया है, जो स्मार्टफोन एफ3 प्लस में मौजूद है। ओप्पो एफ 3 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1.5 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, हाइब्रिड सिम स्लॉट जिसमें दो 4जी सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।