logo-image

नौकरी ले लो... एक कॉल ने लगा दिया लाखों का चूना!

नौकरी देने के नाम पर चुना लगा दिया. सावधान हो जाइये, क्योंकि आजकल ये स्कैम खूब हो रहा है. एक ऐसा ही केस बताने जा रहे हैं...

Updated on: 21 Aug 2023, 10:35 AM

नई दिल्ली:

नहीं मिली नौकरी.. लाखों का चूना अलग से! कहीं आपको भी आजकल नौकरी के ऑफर तो नहीं आ रहे? सावधान होने का वक्त आ गया है, क्योंकि अब अगला नंबर आपका है. दरअसल हमारे देश में ऑनलाइन फ्रॉड रफ्तार पकड़ रहा है. लगभग हर दिन इससे जुड़ा कोई न कोई बड़ा मामला पेश आ रहा है. अब इन ऑनलाइन ठगों ने लूट का एक नया पैंतरा तलाश लिया है, जिसके तहत ये आपको नौकरी का लालच देंगे और फिर अपनी वारदात का शिकार बनाएंगे...

ऐसी ही एक खबर मुंबई से, जहां एक युवक लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इनका अगला शिकार आप भी हो सकते हैं. दरअसल मुंबई में रिहाइश कर रहा 38 साल का ये युवक एक प्राइवेट सेक्टर के बैंक मुलाजिम था, वो अभी अच्छे पैसे वाली दूसरी नौकरी की तलाश कर रहा था.

एक रोज अचानक उसके फोन पर अनजान नंबर से एक कॉल आया, दूसरी तरफ से कुछ लोग उसे नौकरी ऑफर कर रहे थे. पैसा भी ठीक-ठाक दे रहे थे, लिहाजा उसने हामी भर दी और फिर यहीं से शुरू ये ऑनलाइन वारदात... 

नौकरी का ऑफर...

फोन पर मौजूद शख्स ने उस युवक को दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में नौकरी का ऑफर दिया, जिसके लिए उसे एक खास प्रोसेस फॉलो करना था. इसके तहत उसे पहले 100 रुपये का ट्रांजैक्शन  करके उन्हें पैसे ट्रांसफर करने थे. युवक ने बिल्कुल ऐसा ही किया. अभी तक युवक को मालूम नहीं था कि वो दरअसल एक स्कैमर्स हैं.

युवक के इस ट्रांजैक्शन  के बाद उनका आधा काम हो गया. अब स्कैमर्स ने उन्हें नौकरी का प्रोसेस बताना शुरू किया और उसकी सारी बैंक डिटेल्स निकलवा ली. इससे पहले की वो युवक कुछ समझ पाता, स्कैमर्स ने अनऑथराज्ड ट्रांजैक्शन करते हुए उसके खाते से 5.46 लाख रुपये गायब कर दिए.

पड़ताल जारी...

जैसे ही इस युवक को इस वारदात का अंदाजा लगा उसके होश उड़ गए. फौरन उसने पुलिस को ऑनलाइन ठगी की इसकी इत्तला दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज पड़ताल शुरू कर दी है. लिहाजा आपको भी ध्यान रखना है कि इस तरह की कोई हरकत आपके सामने आए, तो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दें और कोशिश करें कि ऐसे किसी जाल में न फंसे.