logo-image

नहीं दिखा रमजान का चांद, आज नहीं मंगलवार से शुरू होगा पाक महीना

रमजान (Ramadan) का पाक महीना सोमवार से शुरू होने वाला था. लेकिन लखनऊ में चांद नहीं दिखने की वजह से यह महीना 7 मई यानी मंगलवार से शुरू होगा.

Updated on: 06 May 2019, 07:56 AM

नई दिल्ली:

रमजान (Ramadan) का पाक महीना सोमवार से शुरू होने वाला था. लेकिन लखनऊ में चांद नहीं दिखने की वजह से रमजान 7 मई यानी मंगलवार से शुरू होंगे. मकरजी चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि 7 मई से रमजान का पाक महीना शुरू होगा. 

बता दें यह इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार नौवां महीना होता है जिसमें मुसलमान पूरे 29-30 दिनों तक रोजा रखते हैं. रमजान का पाक महीना शुरू होने के बाद ही रोजा शुरू हो जाता है. 30 दिनों के रोजों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का मनाई जाएगी. 30 दिन बाद लोग ईद मनाते हैं. रोजा के दौरान रोजादार पूरे दिन 5 वक्त की नमाज अदा करते हैं. सेहरी से रोजा की शुरुआत करते हैं तो इफ्तार कर रोजा खोलते हैं.