logo-image

Eid Mubarak Wishes: ऐसे दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद, भेजें ये मैसेज

Eid Mubarak Messages: देशभर में गुरुवार को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ खास संदेश भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Updated on: 10 Apr 2024, 10:23 PM

नई दिल्ली:

Eid Mubarak Messages: बुधवार की शाम भारत में चांद नजर आने के बाद मुस्लिम समुदाय में खुशी छा गई. लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देना शुरू कर दी. क्योंकि चांद दिखाई देने के बाद गुरुवार को ईद अल फितर मनाई जाएगी. ऐसे में कोई फोन कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मुबारकबाद देगा तो कोई संदेश या मैसेज भेजकर ईद की मुबाकरबाद देगा. इस ईद पर हम आपके लिए ऐसे ही ईद मुबारकबाद के कुछ खास संदेश लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

1. न जुबान से, न दिमाग से
न निगाहों से, न गिफ्ट से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से!
ईद मुबारक

2. चिराग दिल के जलाओ कि ईद का दिन है
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है
गमों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है
खुशी से बज्म सजाओ कि ईद का दिन है
ईद मुबारक

3. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी
ईद मुबारक

4. आज खुदा की हम पर हो मेहरबनी
कर दे माफ हम लोगों की सारी न फरमानी
ईद के दिन आओ मिलकर करें यही वादा
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक

ये भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2024: भारत में दिखा चांद, कल देशभर में मनाई जाएगी ईद, PM मोदी ने दी मुबारकबाद

5. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको!
ईद मुबारक हो आपको

6. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

7. रमजान में ना मिल सके
ईद में नजरें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं
ईद मुबारक

8. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी
ईद मुबारक

9. समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको ईद का त्योहार मुबारक

10. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद