logo-image

भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले 10 देश कौन से हैं? जानें कितनी हुई तबाही

जापान में भूकंप के बाद समुद्र का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. इतना ही नहीं लोगों से घर खाली करने की तक अपील की गई है.

Updated on: 01 Jan 2024, 10:01 PM

नई दिल्ली:

नए साल के पहले दिन का स्वागत जापान ने जलजले से किया. यहां पर भूकंप 30 झटके महसूस किए गए हैं. वहीं सुनामी का खतरा बना हुआ है. यहां पर भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई है. भूकंप के बाद समुद्र का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. इतना ही नहीं लोगों से घर खाली करने की तक अपील की गई है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के अनुसार, शक्तिशाली भूकंप के झटके पश्चिमी जापान के इशिकावा प्रांत में महसूस किए गए. जापान के एनएचके ब्रॉडकास्टर का कहना है कि जापान सागर तट के साथ निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रान्त में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. आइए जानतें हैं अब तक के सबसे खतरनाक भूकंप. 

तारीख: 25 अप्रैल 2015- नेपाल 

तबाही का स्तर: यह भूकंप नेपाल को कुरकुरा, लापच, रसुआ, बाक्लपुर, रासु, धुलिखेल, और भूकम्पी इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाई और करीब 9 हजार से अधिक लोगों की मौके पर मौत हुई.

तारीख: 12 जनवरी 2010- हैती

तबाही का स्तर: इस भूकंप में हैती के राज्य पोर्ट-ऑ-प्रेंस में हानिकारक नुकसान हुआ और करीब 230,000 लोगों की मौके पर मौत हुई.

तारीख: 26 दिसम्बर 2004- इंडोनेशिया

तबाही का स्तर: इस भूकंप के चलते आफ्रीका, एशिया, और यूरोप के कुछ क्षेत्रों में तबाही हुई और इसे सुनामी के कारण याद किया जाता है, जिसमें करीब 230,000 लोगों की मौत हुई.

तारीख: 17 अगस्त 1999- तुर्की

तबाही का स्तर: इस भूकंप में तुर्की के कुचुक्को शहर में बहुत ही भारी तबाही हुई और करीब 17,000 लोगों की मौके पर मौत हुई.

तारीख: 11 मार्च 2011- जापान

तबाही का स्तर: इस भूकंप ने जापान को उसकी इतिहास की सबसे भारी तबाही में डाल दिया और करीब 15,000 लोगों की मौके पर मौत हुई, जिसमें त्सुनामी और चरम स्थितियों के कारण बहुत अधिक नुकसान हुआ.
मेक्सिको:

तारीख: 19 सितम्बर 1985- मेक्सिको सिटी

तबाही का स्तर: इस भूकंप ने मेक्सिको सिटी को भरपूर तबाही में डाल दिया और करीब 30,000 लोगों की मौके पर मौत हुई.

तारीख: 27 फरवरी 2010- चीली

तबाही का स्तर: इस भूकंप में चीली के मॉऊले और कोनसेप्सियन शहरों में भारी तबाही हुई और करीब 525 लोगों की मौके पर मौत हुई.

तारीख: 8 अक्टूबर 2005- पाकिस्तान

तबाही का स्तर: इस भूकंप में पाकिस्तान के कश्मीर और अज़ाद कश्मीर में भारी तबाही हुई और करीब 87,000 लोगों की मौके पर मौत हुई.

तारीख: 14 मई 2019- फिजी

तबाही का स्तर: फिजी में हुए भूकंप ने कई इलाकों में तबाही मचाई और करीब 4 लोगों की मौके पर मौत हुई.

तारीख: 26 दिसम्बर 2003- ईरान

तबाही का स्तर: इस भूकंप में इरान के करमांशाह और बाम शहरों में भारी तबाही हुई और करीब 31,000 लोगों की मौके पर मौत हुई.