logo-image

मनमोहन, सोनिया ने की वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को वियतनाम के राष्ट्रपति त्राण दाई क्वांग से मुतलाकात की।

Updated on: 03 Mar 2018, 09:18 PM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को वियतनाम के राष्ट्रपति त्राण दाई क्वांग से मुतलाकात की।

वह तीन दिन के भारत दौरे पर आए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सिंह के साथ थे। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शनिवार को राष्ट्रपति भवन में क्वांग का भव्य स्वागत किया गया। 

भारत और वियतनाम ने शनिवार को स्वतंत्र, मुक्त व समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए कार्य करने पर सहमति जताई और दोनों पक्षों ने तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इनमें दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : राफेल डील में नहीं है कोई घोटाला, बोफोर्स से तुलना अपमानजनक- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण