logo-image

दाऊद इब्राहिम की खैर नहीं! जिंदा है छोटा राजन.. 9 साल बाद सामने आई नई तस्वीरें

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन जिंदा है! सोशल मीडिया पर उसकी हालिया तस्वीरें वायरल हो रही है. बता दें कि, तकरीबन नौ साल पहले 2015 में उसे बाली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया था.

Updated on: 22 Apr 2024, 12:17 PM

नई दिल्ली:

Chhota Rajan latest photos: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन जिंदा है! सोशल मीडिया पर उसकी हालिया तस्वीरें वायरल हो रही है. बता दें कि, तकरीबन नौ साल पहले 2015 में उसे बाली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया था. जहां उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर 2 में बेहद ही कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था. हालांकि कुछ समय पहले अफवाह उड़ी थी कि, तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान खराब स्वास्थ्य के चलते उसकी मौत हो गई है, मगर अब उसकी इन हालिया तस्वीरों ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.

गौरतलब है कि, कभी मुंबई की डी-कंपनी (D-Company) में शीर्ष लेफ्टिनेंट रहे छोटा राजन का 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से विवाद हो गया था. बताया जाता है कि, दोनों के बीच आतंकी हमलों के बाद हुए रक्तपात को लेकर असहमति  थी, जिसके चलते दाऊद और छोटा राजन अलग हो गए. राजन को डॉन छोटा शकील (Chhota Shakeel) द्वारा भी कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं. साल 2015 से राजन तिहाड़ में कैद है, वहीं जेल प्रशासन ने आज तक इसके संबंध में कभी भी कोई आधिकारिक बयान या अपडेट जारी नहीं किया है. 

पहले भी उड़ चुकी है छोटा राजन की मौत की अफवाह

दरअसल छोटा राजन अप्रैल 2021 में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था और उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती कराया गया था. इसी बीच बिहार के माफिया डॉन से नेता बने शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की कोविड से मौत की खबर सामने आई, तो अटकलें लगाई जाने लगी कि राजन की भी इस वायरस के कारण मौत हुई है. 

वहीं इससे पहले साल 2000 में डॉन छोटा शकील के शूटरों ने बैंकॉक में राजन पर हमला किया था. राजन को कई बार गोली मारी गई थी, जिससे एक बार फिर उसकी मौत की अफवाह फैल गई. हालांकि, वह हमले में बच गया.