logo-image

टीएमसी सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, खराब स्वास्थ्य को बताया वजह

टीएमसी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राज्यसभा के सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दिया है।

Updated on: 26 Dec 2016, 05:56 PM

दिल्ली:

टीएमसी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती  ने राज्यसभा के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राज्यसभा के सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दिया है।

राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के पीछे 66 वर्षीय मिथुन ने अपनी खराब सेहत को वजह बताया है।

टीएमसी प्रवक्ता और सासंद डेरेक ओ ब्रॉयन ने बताया कि मिथुन ने सेहत के कारण राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस्तीफे के बाद भी पार्टी और मिथुन के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे।

फरवरी 2014 में मिथुन को टीएमसी ने राज्यसभा सदस्य बनाया था। राज्यसभा में मिथुन की उपस्थिति को लेकर सवाल उठते रहे हैं। बताया जाता है कि पार्टी उनके उस रवैये से नाराज़ भी थी। सदस्य बनने के बाद से अब तक मिथुन सिर्फ 3 दिन ही राज्यसभा में उपस्थिति रहे थे।

डेरेक ओ ब्रॉयन ने पार्टी की तरफ से मिथुन की सेहत में जल्द सुधार की कामना भी की।