logo-image

पोखरण से दो सउदी नागरिक सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार, पूछताछ जारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मिलिटरी इंटेलीजेंस ने पोकरण के एक होटल से सैटेलाइट फोन के साथ दो अरबी नागरिकों और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 26 Jan 2018, 11:11 AM

नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मिलिटरी इंटेलीजेंस ने पोकरण के एक होटल से सैटेलाइट फोन के साथ दो अरबी नागरिकों और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

संदिग्ध अरबी नागरिक अलसभान तलाल मोहम्मद और अलसमरा मौजिद अब्दुल को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 1 अन्य संदिग्ध हैदराबाद के निवासी को भी पकड़ा है।

इन तीनों के पास से 10 सामान्य फोन भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही हैं।

ये तीनों होटल में ठहरे हुए थे और मिलिटरी इंटीलेजस और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया।

सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि वो किस मकसद से यहां आए थे और सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किस लिये कर रहे थे।

और पढ़ें: राहुल गांधी का जनता को खुला पत्र, कहा- करें संविधान की रक्षा