logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी 11 मई को दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे नेपाल

पीएम नरेंद्र मोदी 11 मई को अपने दो दिवसीय दौरे पर नेपाल जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।

Updated on: 03 May 2018, 05:09 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी 11 मई को अपने दो दिवसीय दौरे पर नेपाल जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।

पीएम मोदी की यात्रा जनकपुर से शुरु होगी। जनकपुर में नेपाल के पीएम केपी ओली पीएम मोदी की अगुवाई करेंगे।

नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने मंगलवार को कहा कि 11 मई को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक का होगा और इस दौरान किसी भी राजनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होगा।

आपको बता दें कि पीएम की सुरक्षा के लिए जनकपुर में नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाली सेना के कुल सात हजार सुरक्षाकर्मियों को लगया जायेगा।

इसके अलावा भारतीय कमांडो सहित विशेष सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे। भारत के उच्च स्तरीय सुरक्षा अधिकारी और नेपाल में भारतीय दूतावास अधिकारी पहले ही जनकपुर में तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं।

और पढ़ेंः SC/ST फैसलाः केंद्र की याचिका पर 16 मई से सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई