logo-image

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का अहमदाबाद में आज रोड शो, गांधीनगर में ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. इस रोड शो में उनके साथ यूएई के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे.

Updated on: 09 Jan 2024, 07:59 AM

highlights

  • पीएम मोदी का गुजरात दौरा
  • आज अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो
  • रोड शो में शामिल होंगे यूएई के राष्ट्रपति

नई दिल्ली:

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार शाम गुजरात पहुंचे. जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही अहमदाबाद में एक रोड शो करेंगे. इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी शामिल होंगे. पीएम मोदी का ये रोड शो सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होगा. वहीं वाइब्रेंट गुजरात समिट में विश्व के कई नेता शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मंगलवार को हनुमान जी की कृपा से इन 2 राशियों को होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

'गेटवे टू द फ्यूचर' होगी गुजरात ग्लोबल समिट की थीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे. समिट का ये 10वां संस्करण हैं. जिसे 10 से 12 जनवरी, 2024 तक गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा. इस बार वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' रखी गई है. बता दें कि समिट का ये संस्करण 'वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में' मनाएगा. इस साल शिखर सम्मेलन में 34 देशों के 16 संगठन भागीदारी करेंगे.

ये भी पढ़ें: ED पर जानलेवा हमले के मामले में नया मोड़, बंगाल में जगह-जगह होगा का विरोध

तीन किलोमीटर लंबा होगा रोड शो

अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (यातायात) सफीन हसन के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति का स्वागत करने के बाद शाम को एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू होगा. ये रोड शो इंदिरा ब्रिज पर समाप्त होगा. बता दें कि ये ब्रिज अहमदाबाद और गांधीनगर को आपस में जोड़ता है. रोड शो के बाद पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति गांधीनगर में अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कांपी दिल्ली, सोमवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन 

इसके साथ ही पीएम मोदी बुधवार यानी कल गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वीजीजीएस के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी 10 जनवरी तक चलने वाली अपनी गुजरात यात्रा के दौरान वैश्विक नेताओं और शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.  वहीं पीएम मोदी सुबह साढ़े नौ बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में तड़के सुबह महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी तीव्रता से कांपी धरती

वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्री के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे. यात्रा के दौरान पीएम शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गिफ्ट सिटी जाएंगे. जहां शाम करीब सवा पांच बजे वे ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में व्यापारिक नेताओं से बातचीत करेंगे.