logo-image

'परीक्षा-एक उत्सव' बिना कुछ तय किए आगे बढ़ते रहिए, स्वतंत्रता के साथ जिंदा रहिएः PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के छात्रों को आज संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान पीएम परीक्षा के तनाव से मुक्ति का गुर सिखाया।

Updated on: 16 Feb 2018, 02:12 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के छात्रों को आज संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान पीएम परीक्षा के तनाव से मुक्ति का गुर सिखाया। कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 12 बजे से शुरु है।

इस कार्यक्रम को 'परीक्षा-एक उत्सव' का नाम दिया गया है। परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री का मानना है कि इसे एक उत्सव की तरह है पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।

Live Updates:

# बिना कुछ तय किए आगे बढ़ते रहिएः पीएम मोदी

# अपने आप को फोकस करना है तो खुद को खुलापन में छोड़ दीजिएः पीएम मोदी 

# दूसरे के बच्चों से अपने बच्चों की तुलना ना करेंः पीएम मोदी

बच्चों पर अपनी इच्छा न थोपेें माता-पिताः पीएम मोदी

माता-पिता को भी बच्चों का ध्यान रखना चाहिएः पीएम मोदी

भारत का बच्चा जन्मजात पॉलिटीशियन होता हैः पीएम मोदी

मां बाप बच्चों की पढ़ाई के लिए सबकुछ त्याग देते हैंः पीएम मोदी 

ध्यान बढ़ाने के लिए जरूरी है वर्तमान में जिएंः पीएम मोदी

इमानदारी से मेहनत करेंः पीएम मोदी

कठिन परिश्रम से ही आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता हैः पीएम मोदी

आप भारत के प्रधानमंत्री से बात नहीं कर रहे हैं, आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं: पीएम मोदी

कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री ने छात्रों के लिए 'एग्जाम वारियर' नाम की पुस्तक लॉन्च किया था। इस पुस्तक में परीक्षा के लिए 25 मंत्र बताएं गए है जिस से छात्रों का हौसला बढ़ेगा।

पीएम ने इस किताव के जरिए संदेश दिया है कि परीक्षा कोई हौव्वा नहीं है। परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं होती है। पुस्तक में बताया गया है कि परीक्षा से डरने की जरुरत नहीं है। त्योहारों की तरह इसका भी जश्न मनाना चाहिए।

पीएम मोदी ने इस पुस्तक में माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी एक खत लिखा है। वहीं, पुस्तक के अंत