logo-image

BJP पर 1 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप लगाने वाले नरेंद्र पटेल पहुंचे कोर्ट, जांच के लिए की अपील

गुजरात बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने वाले पटेल नेता नरेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर कोर्ट में एप्लीकेशन देकर कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की अपील की है।

Updated on: 24 Oct 2017, 07:38 PM

नई दिल्ली:

गुजरात बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने वाले पटेल नेता नरेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर कोर्ट में एप्लीकेशन देकर कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की अपील की है।

बता दें कि रविवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद देर रात नरेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए पार्टी की तरफ से कथित रूप से एक करोड़ रुपये की पेशकश की बात कही थी।

पटेल ने कहा था कि 'बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर किया।' उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस लाख रुपये भी सामने रखे थे। पटेल पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के करीबी माने जाते हैं।

और पढ़ें: पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का आरोप- बीजेपी ने दिया एक करोड़ का ऑफर

नरेंद्र पटेल ने बताया था कि पूर्व पाटीदार नेता वरुण पटेल जो अभी बीजेपी में जुड़ गए है उन्होंने मुझे 10 लाख दिए, मुझे 1 करोड़ का ऑफर था। इस के जवाब में वरुण पटेल ने कहा अगर नरेंद्र पटेल सच्चे हैं तो मुझ पर मामला दर्ज करवाये, उनके तमाम दावे झूठे हैं।

मामले में सोमवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा था कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा कराई जानी चाहिए।

और पढ़ें: मनीष तिवारी बोले- नरेंद्र पटेल रिश्वतखोरी मामले की जांच SC का जज करे

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, 'बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और घूसखोरी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए।' इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा, 'बीजेपी अज्ञानता, अहंकार और बौखलाहट का उत्कृष्ट सम्मिश्रण प्रस्तुत कर रही है।'