logo-image

'हर वर्ष 17,600 लोग तीनों सेनाओं से लेते हैं VRS,किसी ने पूछा वे क्या कर रहे हैं'

'हर वर्ष 17,600 लोग तीनों सेनाओं से लेते हैं VRS,किसी ने पूछा वे क्या कर रहे हैं'

Updated on: 19 Jun 2022, 03:10 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना की अल्पकालिक सेवा अग्निपथ योजना के खिलाफ पिछले 4 दिन से देशभर में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के बीच रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने बैठक की. इस बैठक के बाद  रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ भर्ती योजना पर मीडिया को जानकारी दी . इस दौरान मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि 'हर वर्ष 17,600 लोग तीनों सेनाओं से VRS लेते हैं. क्या कभी किसी ने उनसे पूछा है कि वे क्या कर रहे हैं.