logo-image

Corona Lockdown 2.0 Day 18: गुजरात में 333 नए मामले सामने आए, कुल आंकड़ा 5 हजार के पार

देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) है बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Updated on: 02 May 2020, 03:22 PM

नई दिल्ली:


देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) है बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37336 पहुंच चुकी है. जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1218 लोगों की मौतें हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामला आया है. जबकि गुजरात दूसरे नंबर पर है.

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर सभी बड़ी खबरें यहां पर देखते रहिए. इसपर तमाम राज्यों के सभी अपडेट लगातार मिलते रहेंगे.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में 70 नए केस, 7 की मौत

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 70 लोग आज कोविद-19 पॉजिटिव पाए गए. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 7 मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटों में 45 रोगियों को छुट्टी दी गई है.



calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 333 नए COVID19 मामले सामने आए

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 333 नए COVID19 मामले सामने आए. अब कुल पॉजिटिव मामले 5054 हो गए हैं, जिनमें 896 ठीक / छुट्टी मिले मरीज और 262 मौतें शामिल हैं.



calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

हरियाणा के सीएम ने कहा-उद्योग खुल गए हैं प्रवासी मजदूर अपने घर ना जाए

हरियाणा से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उद्योग शुरू हो गए हैं. जो नहीं खुले हैं वो कल से शुरू हो जाएंगे. इसलिए मैं प्रवासी श्रमिकों से अनुरोध करता हूं कि आप अभी अपने घर न जाएं, आपको यहां कोई परेशानी नहीं आएगी.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

कृषि मुद्दों को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक

कृषि क्षेत्र में आवश्यक मुद्दों और सुधारों पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बैठक की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.



calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में 27 नए केस आए सामने

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के बाद 27 नए मामले सामने आए हैं; कश्मीर डिवीजन से 25 और जम्मू डिवीजन से 2, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 666 हैं, जिसमें 404 सक्रिय पॉजिटिव मामले हैं.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में 12 नए मामले आए सामने, 3 मौत

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1 मई शाम 5 बजे से 2 मई शाम 5 बजे तक कर्नाटक में COVID19 के 12 नए मामलों की पुष्टि की गई है. पिछले 24 घंटों में तीन मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल 601 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

17 मई तक उड़ानों पर पाबंदी

डीजीसीए ने 17 मई तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाई रोक. जारी किया सर्कुलर.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

नागपुर में 11 नए केस आए सामने

नागपुर के सिविल सर्जन ने बताया कि 11 कोरोना के नए केस पिछले 24 घंटे में आए हैं. इस जिले में 150 कुल मामले पहुंच गए हैं. जबकि 48 पेशेंट ठीक हो चुके हैं. 



calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में एक केस नया सामने आया, कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 59 हुई

राज्य स्वास्थ्य निदेशालय के नोडल अधिकारी जेसी पांडे ने बताया कि देहरादून में आज कोविद-19 का एक नया केस सामने आया. उत्तराखंड में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 59 हो गई है.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

त्रिपुरा में दो बीएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देव ने बताया कि अंबासा में बीएसएफ के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . त्रिपुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है. जिसमें दो ठीक हो चुके हैं. जबिक एक का इलाज चल रहा है. 



calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र से पंजाब लौटे 37 लोग कोरोना पॉजिटिव

पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता जा रहा है. जिला कलेक्टर के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालुओं में से शनिवार को 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.



calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र से पंजाब लौटे 37 लोग कोरोना पॉजिटिव

पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता जा रहा है. जिला कलेक्टर के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालुओं में से शनिवार को 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.