logo-image

राज्यसभा में दो तरह के नोटों की छपाई के मुद्दे पर हंगामा, कांग्रेस ने बताया सदी का सबसे बड़ा घोटाला

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो अलग-अलग प्रकार के नोट छाप रही है।

Updated on: 08 Aug 2017, 02:28 PM

नई दिल्ली:

मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी ने 500 रू के दो तरह के नोटों की छपाई को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो अलग-अलग प्रकार के नोट छाप रही है। यह मामला सदन में तब उठा जब कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने अपने साथ लाई एक ही नोट की दो तरह की फोटोकॉपी दिखाई।

कपिल सिब्बल ने राज्यसभा की कार्यवाई स्थगित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होने कहा कि उन्हें पता चल गया है कि सरकार ने नोटबंदी क्यों की। सिब्बल ने कहा’ ‘रिजर्व बैंक दो तरह के नोट छाप रहा है, अलग-अलग साइज के, अलग-अलग डिजाइन के, अलग-अलग फीचर्स के। आज हमें पता चला है कि ऐसा क्यों हो रहा है? जो नोट बीजेपी कार्यकर्ता के पास इलेक्शन के दौरान आए, वो यही नोट हैं।’

कपिल सिब्बल ने इस मामले पर जल्द से जल्द अपना जवाब देने की माँग की है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में सरकार की सफाई, गृह मंत्री ने कहा गुजरात दौरे पर राहुल ने बुलेटप्रूफ गाड़ी के प्रस्ताव को ठुकराया

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला है। दो किस्म के हजार के नोट और दो किस्म के पांच सौ के नोट छापे गए हैं। एक पार्टी चलाए और एक सरकार चलाए। आजाद ने कहा, ‘इतनी भ्रष्ट सरकार को पांच मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं है।’

जेडी(यू) सांसद शरद यादव ने भी इस मामले में अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को जवाब देना होगा। एक ही मूल्य के दो तरह के नोट नहीं छापे जा सकते। एक नोट छोटे हैं और एक बड़े।

इस पूरे मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर शून्य काल का वक्त बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘आप जब चाहें कागज उछाल कर पॉइंट ऑफ ऑर्डर का हवाला देने लगते हैं। इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बहुत दुखद है। विपक्ष जीरो आवर को लगातार डिस्टर्ब कर रहा है।’ बता दें कि हंगामें के चलते आज सदन को तीन बार स्थगित किया गया।

यह भी पढ़ें: गुजरात राज्यसभा चुनाव: अमित शाह की प्रतिष्ठा दांव पर, वाघेला-NCP बिगाड़ सकते हैं अहमद का खेल, 10 बातें