logo-image

विंग कमाण्डर अभिनन्दन की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने विंग कमांडर की वतन वापसी की दिस से स्वागत किया है.

Updated on: 02 Mar 2019, 07:03 PM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने विंग कमांडर की वतन वापसी की दिल से स्वागत किया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'पाक कब्जे से विंग कमाण्डर अभिनन्दन की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत. इससे जनता में संतोष व तनाव में कमी स्वाभाविक. पर बदलते माहौल में भारत को सुरक्षा-सम्मान व पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर दीर्घकालीन, विश्वसनीय व मज़बूत नीति बनाने व उसी के हिसाब से पूरी तैयारी की जरूरत.'

इससे पहले मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, 'ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं और देश को नेतृत्व की सख्त जरूरत है. वैसे में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुए बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है.'

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'कल आपने देखा होगा कि अभिनन्दन सुरक्षित भारत आए है और आज़ादी के बाद का ये अभिनव उदाहरण है. जब मजबूत सरकार होती है तो ऐसा होता है' पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को नष्ट किया गया और 3 दिन में विंग कमांडर वापस भारत की धरती पर आ गया, यह एक दृढ़ सरकार का परिणाम है.'

ये भी पढ़ें: भारतीय पायलट ने F16 को गिराया, उसके पायलट को पाकिस्‍तानियों ने भारतीय समझकर मार डाला

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसी के 13 दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की.  (अभिनंदन पर पूरी और सबसे बड़ी कवरेज क्लिक कर देखें और पढ़ें)

जैश के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी एयरस्ट्राइक की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ दिया और एक विमान को मार गिराया. इस दौरान हमारा मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सुरक्षित उतर गए. इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें बंदी बना लिया था. विंग कमांडर अभिनंदन की शुक्रवार रात पाकिस्तान से वापसी हुई है.