logo-image

बिहार: पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की वजह से जोकीहाट उपचुनाव में मिली हार- जेडीयू

त्यागी ने कहा, 'पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में हर रोज़ बढ़ोतरी हो रही है जिसको लेकर आवाम में ग़ुस्सा है। इसी वजह से हमें उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।'

Updated on: 31 May 2018, 02:37 PM

नई दिल्ली:

जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने बिहार की जोकीहाट विधानसाभा उपचुनाव में मिली हार के लिए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को ज़िम्मेदार ठहराया है।

त्यागी ने कहा, 'पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में हर रोज़ बढ़ोतरी हो रही है जिसको लेकर आवाम में ग़ुस्सा है। इसी वजह से हमें उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।' 

इसके साथ ही मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए त्यागी ने कहा, 'केंद्र सरकार को चाहिए की वो पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को तत्काल वापस ले।'

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेता तेजस्वी यादव ने नतीजे को लेकर कहा कि लोगों में नीतीश के फ़ैसले के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा था।

तेजस्वी ने कहा, 'जेडीयू को जितना वोट मिला उससे कहीं ज़्यादा वोटो के अंतर से हमारे प्रत्याशी ने उन्हें हराया। बिहार के लोगों में नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी के साथ जाने के फ़ैसले को लेकर आक्रोश है, इसलिए वो आगे भी उनसे बदला लेते रहेंगे।'

तेजस्वी ने आरजेडी उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए आगे लिखा, 'जनता के प्रेम, समर्थन और विश्वास के आगे विनम्रतापूर्वक नतमस्तक हूं। ये जनता की जीत है। आप सबों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद।'

जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में महागठबंधन के उम्मीदवार आरजेडी के शाहनवाज आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना ली है। 

मतदान के पहले कई राउंड तक आरजेडी उम्मीदवार जेडीयू के नेता मोहम्म्द मुर्शीद आलम से पीछे चल रहे थे, परंतु छठे राउंड के बाद आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम आगे हो गए, इसके बाद वे पीछे नहीं लौटे।

मतगणना के 22 वें राउंड के बाद आरजेडी उम्मीदवार ने 35 हजार से ज्यादा मतों से निर्णायक बढ़त बना ली है। 

जोकीहाट के लिए 28 मई को मतदान हुआ था। इस चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि जेडीयू विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी।

सरफराज के पिता मो़ तस्लीमुद्दीन आरजेडी के सांसद थे, जिनका पिछले साल सितंबर में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद अररिया संसदीय सीट खाली हुई थी। 

इस चुनाव को जेडीयू व आरजेडी के लिए प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। 

और पढ़ें- कर्नाटक में मंत्रालय पर बनी सहमति, कांग्रेस को गृह और जेडीएस को वित्तः सूत्र