logo-image

बजट से आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आम बजट पेश किया। बजट में किसान, गरीब और छोटे उद्यमियों को खुश करने की कोशिश की गई तो वहीं मध्यमवर्ग को टैक्स छूट की सीमा नहीं बढ़ाई।

Updated on: 01 Feb 2018, 03:32 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आम बजट पेश किया। बजट में किसान, गरीब और छोटे उद्यमियों को खुश करने की कोशिश की गई तो वहीं मध्यमवर्ग को टैक्स छूट नहीं दी गई।

मोदी सरकार के बजट के साथ ही यह सवाल आपके दिमाग में घूम रहा होगा की इससे आपके घरेलू बजट पर क्या असर पड़ेगा? तो आइए जानते हैं बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?

क्या हुआ महंगा?

1.कार और मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, चांदी, सोना, डायमंड्स, कृत्रिम गहने, धूप का चश्मा।

2.सब्जियां, फलों के जूस।

3. परफ्यूम, टॉयलेट वाटर, डियोड्रेंट्स, नहाने का सामान, सनस्क्रीन, सैंंटेन, मैनीक्योर, पेडीक्योर, प्री सेव, आफ्टर सेव क्रीम, सेंट स्प्रे और टॉयलेट स्प्रे।

4.ट्रक और बस रेडियल टायर, सिल्क फैब्रिक्स।

5.फुटवियर, स्मार्ट वॉच, एलसीडी / एलईडी टीवी पैनल, फर्नीचर, गद्दे, लैंप, कलाई घड़ियां।

6. ट्राइसाइकल, स्कूटर, पैडल कार, गाड़ियों के खिलाने, गुड़िया, पज़ल्स।

7. वीडियो गेम कन्सोल्स, खेल के सामान, स्विमिंग पूल, पैडलिंग पूल से जुड़े उपकरण, पतंग।

8. सिगरेट और अन्य लाइटर, मोमबत्तियाँ

9. खाद्य / वनस्पति तेल, जैतून, मुंगफली का तेल

क्या हुआ सस्ता?

1. पेट्रोल, डीजल, एलएनजी ( लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस), प्रिपेएर्ड लेदर, सिल्वर फॉयल, सौर टेंपर्ड शीशे, कच्चा माल, एक्सेसरीज।

2. पीओसी मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, सोलर बैटरी, देश में तैयार हीरें।

3. ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम।

4. अप्रसंस्कृत काजू

बजट की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें