logo-image

Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, दो दिन से यूके के हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

एयर इंडिया की एआई (AI) हीथ्रो-दिल्ली फ्लाइट में तकनीकी खराबी होने की वजह से दो दोनों तक कोई भी उड़ान नहीं भरेगी.

Updated on: 29 May 2019, 06:03 PM

नई दिल्ली:

एयर इंडिया की हीथ्रो-दिल्ली फ्लाइट एआई 162 पिछले दो दिनों से तकनीकी खराबी की वजह से बंद है. विमान को सुबह 9:47 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण सभी यात्री इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. वहीं, एयर इंडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड में हीथ्रो एयरपोर्ट से एयर इंडिया की इंजीनियरों की टीम ने जांच की है और विमान के लिए उपकरणों की मांग की है. एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मुंबई से हीथ्रो जाने को तैयार है.