logo-image

CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को AAP ने बनाया चुनावी अभियान, लॉन्च किया यह नारा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं...आम आदमी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी को चुनावी कैंपेन बनाया है...

Updated on: 08 Apr 2024, 12:53 PM

New Delhi:

AAP Slogan: आम आदमी पार्टी ( AAP)ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक नया नारा लॉन्च किया है. आप का यह नारा है जेल का जवाब वोट से. इस मौके पर पार्टी ने एक पोस्टर भी लॉन्च किया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में दिखाया गया है और उनकी तस्वीर के नीचे लिखा है...जेल का जवाब वोट से. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च  को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद ईडी ने अगले दिन अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से उनको ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया था. अब रिमांड खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

इस दौरान AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जेल में हैं लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है. अब जिम्मेदारी हम पर है, दिल्ली के 2 करोड़ लोगों पर है जिनके लिए अरविंद केजरीवाल ने सब कुछ दांव पर लगा दिया है, चाहे वह मंत्री हों या सरकार लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए अपना संघर्ष कभी नहीं रोका...दिल्ली में शुरू हुई ईमानदार राजनीति को ख़त्म करने की साजिशें चल रही हैं लेकिन अगर दिल्ली ने ऐसी राजनीति को जन्म दिया है, तो इसकी रक्षा करना दिल्ली की जिम्मेदारी है...पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है और हमें अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी..."

CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को AAP ने बनाया चुनावी अभियान, लॉन्च किया यह नारा यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...