logo-image

माउथवॉश बताएगा आपको दिल की बीमारी है या नहीं!

बस एक माउथवॉश आपकी दिल की सेहत के राज खोलेगा. खबर एक हालिया मेडिकल रिपोर्ट पर आधारित है. चलिए इस हालिया अध्ययन को विस्तार से जानें...

Updated on: 19 Aug 2023, 01:02 PM

नई दिल्ली:

हृदय रोग! हर साल ये बीमारी लाखों लोगों को अपनी चपेट में लेती है. दुनियाभर में करीब 8 मिलियन लोग इसके चलते अपनी जान गवा बैठते हैं. ऐसे में अगर समय रहते हमें इसका पता लग जाए, तो इससे बचा जा सकता है. एक इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, एक हालिया परीक्षण में ये पाया गया है कि, हमारी लार के उपयोग से भी दिल से जुड़ी परेशानियों का पता लगाया जा सकता है... चलिए इस बारे में विस्तार से समझें... 

दरअसल इसे लेकर हुए एक हालिया अध्ययन में पाया गया है कि सफेद रक्त कोशिकाओं (White Blood Cells) का उच्च स्तर, खराब आर्टेरियल हेल्थ का शुरुआती संकेत है. अध्ययन में बताया गया है कि सफेद रक्त कोशिकाओं के उच्च स्तर की जांच के लिए एक साधारण कुल्ले (Oral Rinse) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ताकि स्वस्थ वयस्कों में मसूड़ों की सूजन का पता लगाया जा सके. दरअसल स्वस्थ वयस्कों में मसूड़ों की सूजन दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत है, लिहाजा लार के इस्तेमाल से इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है. 

इसे भी समझें...

यहां आपको पेरियोडोंटाइटिस (Periodontitis) के बारे में मालूम होना चाहिए, जोकि एक मसूड़ों का संक्रमण है. कई शोध में इस तरह के संक्रमण को दिल से जुड़ी बीमारी के शुरुआती संकेत के तौर पर भी देखा गया है. कई वैज्ञानिकों ने भी पेरियोडोंटाइटिस संक्रमण और ह्रदय रोग में संबंध बताया है, जिसके मुताबिक सूजन वाले कारक मसूड़ों के माध्यम से रक्तप्रवाह में प्रवेश कर संचार प्रणाली को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसका नतीजा दिल से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी हो सकती है...

ऐसे में अब हृदय रोग के खतरे का पता बस एक कुल्ले से लगाया जा सकता है. मेडिकल एक्सपर्ट्स ने ये स्पष्ट कर दिया है कि, अब एक साधारण माउथवॉश आप और हम में किसी भी तरह की दिल से जुड़ी बीमारियों का पता आसानी से लगा सकता है.