logo-image

Shivangi Joshi: फिल्म मेकर्स को कोई हक नहीं है कि वो टीवी एक्टर्स को परखे, ऐसा क्यों बोली शिवांगी जोशी?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Shivangi Joshi) में पांच साल तक नायरा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस का कहना है कि फैशन की समझ के मामले में वह काफी आगे बढ़ चुकी हैं.

Updated on: 23 Jun 2023, 01:34 PM

नई दिल्ली:

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta kya kehlata hai) फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में या रणदीप राय या मोहसिन खान के साथ लिंक-अप की अफवाहों पर बात करना पसंद नहीं है. वह कहती हैं, ''पिछले 10 सालों में मैंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं की है और सिर्फ अपने काम के बारे में ही बात करना पसंद करती हूं. मैं उन चीजों के बारे में बात करने में विश्वास नहीं रखती जो आपके पेशे से संबंधित नहीं हैं.''

बालिका वधू 2 के बाद, एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें कुछ वेब शो की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने एक टीवी शो करना चुना. वह आगामी शो 'बरसातें' में कुशाल टंडन के साथ नजर आएंगी, जहां वह एक पत्रकार की रोल निभा रही हैं. “यह मैंने अब तक जो किया है उससे अलग है और इस किरदार के साथ मेरे द्वारा साझा किए जाने वाले सामान्य गुणों में से एक काम के प्रति उसका जुनून है.

ये भी पढ़ें-Adipurush Controversy: 'आप क्या वाल्मीकि के ऊपर हैं', मनोज मुंतशिर पर बुरी तरह भड़के मुकेश खन्ना

'फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी'

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Shivangi Joshi) में पांच साल तक नायरा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस का कहना है कि फैशन की समझ के मामले में वह काफी आगे बढ़ चुकी हैं. वह कहती हैं, ''जब मैंने नायरा का किरदार निभाया था, तब मैं छोटी थी और स्टाइल और फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी. उन पांच सालों के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा. उन्होंने आगे कहा, "हर एक्टर विभिन्न माध्यमों में रोल  के साथ  इस्तेमाल करना चाहता है. लेकिन, दुख की बात है कि टीवी अभिनेताओं को अक्सर फिल्म निर्माताओं द्वारा आंका जाता है. उनके पास टीवी अभिनेताओं के बारे में एक पूर्वकल्पित धारणा है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वे बहुत अच्छा कर सकते हैं. फिल्म मेकर्स को कोई हक नहीं है कि वो टीवी एक्टर्स को रेट करें'