logo-image

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें राज्यवार लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

Updated on: 06 Apr 2024, 02:15 PM

highlights

  • पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होगा मतदान
  • 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों डाले जाएंगे वोट
  • प्रथम चरण में कुल 102 सीटों के लिए होगी वोटिंग

नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ 14 दिन का वक्त ही बाकी बचा है. 19 अप्रैल को प्रथम चरण के लिए मतदान होगा. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में रहे हैं. प्रथम चरण में 21 राज्यों की कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिनमें प्रथम चरण में भी सभी सीटों के लिए मतदान हो जाएगा. इनमें तमिलनाडु, उत्तराखंड, मेघालय, लक्षद्वीप, मिजोरम और मेघालय का नाम शामिल हैं. इन सभी राज्यों में पहले चरण में ही लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि प्रथम चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च थी.

ये भी पढ़ें: BJP Foundation Day: पीएम मोदी ने BJP के स्थापना दिवस पर दी बधाई, जानें किस आशीर्वाद की कही बात

जानें प्रथम चरण में किस राज्य की कौनसी सीट पर होगा मतदान

1. जम्मू और कश्मीर- उधमपुर

2. उत्तराखंड- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल- उधमसिंह नगर, हरिद्वार

3. उत्तर प्रदेश- सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

4. राजस्थान- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

5. मध्य प्रदेश- छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल

6. बिहार- औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा

7. पश्चिम बंगाल- कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी

8. सिक्किम- सिक्किम

9. असम- डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर, सोनितपुर

10. मणिपुर- भीतरी मणिपुर, बाहरी मणिपुर

ये भी पढ़ें: Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

11. मेघालय- शिलांग, तुरा

12. मिजोरम- मिजोरम

13. नागालैंड- नागालैंड

14. त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम

15. अरुणाचल प्रदेश- अरुणाचल प्रदेश पूर्व और अरुणाचल प्रदेश पश्चिम

16. छत्तीसगढ़- बस्तर

17. महाराष्ट्र- चंद्रपुर, भंडारा - गोंदिया, गढ़चिरौली - चिमूर, रामटेक, नागपुर

18. पुडुचेरी- पुडुचेरी

ये भी पढ़ें: 'आज पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका', सहारनपुर की रैली में बोले PM मोदी

19. तमिलनाडु- तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरुम्बुदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नमलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर , तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी

20. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

21. लक्षद्वीप- लक्षद्वीप