logo-image

कांग्रेस पर टिप्पणी करना KCR को पड़ी भारी, EC ने मांगा जवाब

आयोग ने केसीआर को 5 अप्रैल को सिरसिला में कांग्रेस पार्टी के पर  टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने उनसे 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक टिप्पणी के संबंध में अपना रुख साफ करने के लिए कहा है. 

Updated on: 17 Apr 2024, 12:03 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं और एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. इस बीच तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग ने केसीआर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने केसीआर को नोटिस जारी कर 18 अप्रैल तक जवाब मांगा है. आयोग ने केसीआर को 5 अप्रैल को सिरसिला में कांग्रेस पार्टी के पर  टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने उनसे 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक टिप्पणी के संबंध में अपना रुख साफ करने के लिए कहा है.