logo-image

पूरे देश में फैलेगा पंजाब का यह इंकलाब, पंजाब में आप की जीत का जश्न

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में क्रांति करके दिखा दी है. आप संयोजक जीत का जश्न मनाने पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. उन्होने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पंजाब के मतदाताओं का धन्यवाद दिया.

Updated on: 10 Mar 2022, 03:42 PM

highlights

  • केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर दिया मतदाताओं को धन्यवाद 
  • कहा पूरे देश में क्रांति करेगी आप की यह जीत 

नई दिल्ली :

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में क्रांति करके दिखा दी है. आप संयोजक जीत का जश्न मनाने पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. उन्होने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पंजाब के मतदाताओं का धन्यवाद दिया. आप आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब तक यहां पार्टियां बदलती रही है.  लेकिन व्यवस्था नहीं बदली, वही अंग्रेजों वाली व्यवस्था चलती आ रही थी. लेकिन, दिल्ली की आप सरकार ने पहली बार व्यवस्था बदल के दिखाया है. हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में काम करके दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब का ये इंकलाब अब पूरे देश में फैलेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, यह एक इंकलाब है. अब यह इंकलाब यहां रुकेगा नहीं, अब ये पूरे देश में फैलेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में फिर चला मोदी-योगी ब्रांड का जादू, ट्रेंड हो रही फोटो

इनको देखना पड़ा हार का मूंह 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप के सामान्य कार्यकर्ताओं ने सुखबीर बादल, प्रकाश बादल, कैप्टेन अमरेन्द्र, मुख्यमंत्री चन्नी, सिद्दू जैसे दिग्गजों को हरा दिया है. उन्होने कहा कि बाबा साहेब ओर भगत सिंह जी का सपना पूरा होने लगा है. ये बहुत बहुत बड़ी ताकत है ,हम तो बहुत छोटे है ,सारे इकठे हो गए आम आदमी पार्टी के खिलाफ इन सबका मकसद था आप नही आई चाहिए कोई भी आ जाये,अंत मे सब बोले केजरीवाल आतंकवादी है. आज देश की जनता ने बोल दिया केजरवाल आतंकवादी नही देश का सच्चा सपूत है. और जनता ने कह दिया कि आतंकवादी तुम हो जो जनता को मिल कर लूट रहे हो. 

आज संकल्प लेना है की ऐसा भारत बनाएंगे जहा कोई भूखा नही सोएगा, अमीर गरीब सबके बच्चों को शिक्षा मिलेगी. हमारे बच्चो को यूक्रेन जैसे छोटे से देश मे  जाना पड़ता मेडिकल के लिए,हम ऐसा भारत बनाएंगे जो पूरी दुनिया से लोग भारत आयेंगे. पहले दिल्ली में इंकलाब हुआ, अब पंजाब में ओर अब पूरे देश मे इंकलाब होगा. सब मजदूर, किसान ,महिलाएं आम आदमी पार्टी जॉइन कर लें.  चन्नी को हराने वाले लाभ सिंह उधोके जो मोबाइल की दुकान पर नॉकरी करते है उन्होंने हराया ,एक आम औरत जीवन ज्योत ने सिद्दू मजीठिया को हरा दिया ,तो आम आदमी बहुत बड़ी ताकत है. उन्होने कहा कि मैं आज मेरे छोटे भाई भगवन्त सिंह मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की बधाई देता हूं. उन्हे जनता ने बहुत बड़ा बहुमत दिया है. जनता ने ,हमे घमंड अहंकार नही करना है.