logo-image

Delhi Assembly Election : द्वारका रैली में PM मोदी का दिल्ली सरकार पर हमला, जानिए 20 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली और देश के हित में इस बार एकजुट, एक स्वर, पूरी ताकत के साथ हमें खड़े होना है.

Updated on: 04 Feb 2020, 05:58 PM

नई दिल्ली:

Delhi Assembly Election 2020: जैसे-जैसे दिल्ली में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही दिल्ली में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. आज दिल्ली में रैलियों का मंगलवार है. पीएम मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका में विशाल रैली को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि यह इस दशक का पहला चुनाव है. ये दशक भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज के किए गए फैसलों पर निर्भर करेगी आज एक तरफ इन फैसलों को लेने वाला पक्ष है और दूसरी तरफ इन फैसलों के खिलाफ खड़ा विपक्ष है.

पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली और देश के हित में इस बार एकजुट, एक स्वर, पूरी ताकत के साथ हमें खड़े होना है. दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए. दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए. दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए. दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए. आइये आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें जो उन्होंने द्वारका रैली के दौरान कहीं.

यह भी पढ़ें-PM मोदी बोले- केजरीवाल को गरीबों का फिक्र नहीं, इसलिए इन योजनाओं को नहीं होने दिया लागू 

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कहा- CAA को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है, दिल्ली की जनता सब जानती है

  • पीएम मोदी ने द्वारका रैली में दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए.
  • पीएम मोदी ने कहा दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की कई योजनाओं को दिल्ली वासियों पर लागू नहीं कर रही है इसमें दिल्ली के गरीबों की क्या गलती.
  • दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता?
  • दिल्ली के बेघर लोगों का क्या अपराध है कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत अपना घर नहीं मिलता.
  • दिल्ली के किसानों का क्या कसूर है जो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलता.
  • आज आयुष्मान भारत योजना जितने लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है, वो अमेरिका, कनाडा जैसे देशों की कुल जनसंख्या के बराबर है.
  • उज्ज्वला योजना से हमने गरीब माताओं को जितने गैस कनेक्शन दिए हैं, वो करीब जर्मनी की जनसंख्या के बराबर है.
  • स्वच्छ भारत मिशन से केन्द्र सरकार ने जितने शौचालय बनाए हैं, उसकी संख्या मिस्र की जनसंख्या से भी ज्यादा है.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने जितने घर बनवाये हैं, वो श्रीलंका की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है.
  • सौभाग्य योजना के तहत हमने जितने मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए हैं, वो ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से भी अधिक हैं.
  • दिल्ली को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए, जो आतंकी हमलों के समय में भारत के पक्ष को कमज़ोर करे और जो अपने बयानों से दुश्मन को भारत पर वार करने का मौका दे.
  • दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो CAA, अनुच्छेद 370 जैसे, राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ दे.
  • ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते.
  • नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, झूठ बोला जा रहा है.
  • दिल्ली की 1,700 से अधिक अवैध कॉलोनियों में 40 लाख लोगों को घरों के अधिकार का विषय दिल्ली कैसे भूल सकता है?
  • कई दशकों से दिल्ली के हर चुनाव में अनधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा अहम होता था। लोग भरोसा करके सरकार बनाते थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं होता था.
  • ये समाधान आपके एक वोट ने किया, जिसने दिल्ली में सातों सांसद जिताए, जिसके कारण पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और आज 40 लाख लोगों को अपने घर का हक मिला.
  • हम जो संकल्प लेते हैं, उस संकल्प को सिद्ध करते हैं। यही भाजपा की पहचान है और यही हमारी सरकार की पहचान है.
  • इस समय रैपिड रेल सिस्टम पर भी तेजी से काम चल रहा है, दिल्ली से मेरठ आने जाने में कम से कम समय लगे, इस दिशा में भी हम काम कर रहे हैं.
  • दिल्ली में ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे का काम हमारी सरकार बनने के बाद, बरसों से अटका हुआ ये काम पूरा हुआ.