logo-image

करोल बाग विधानसभा सीट: AAP के उम्मीदवार विशेष रवि जीते, BJP प्रत्याशी को दी मात

इस सीट पर 2015 के चुनाव नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विशेष रवि ने जीत हासिल की थी.

Updated on: 11 Feb 2020, 05:07 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. अगर बात सेंट्रल दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली करोल बाग विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने फिर से जीत हासिल की है. आप के उम्मीदवार विशेष रवि ने भारतीय जनता पार्टी के योगेंद्र चंदोलिया को हराया है. जबकि कांग्रेस के गौरव धनक तीसरे स्थान पर रहे हैं . इस बार यहां 60.44 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. जबकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 68.50 फीसदी रहा था.

इस सीट पर 2015 के चुनाव नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विशेष रवि ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया को 32,880 वोटों से हराया था. 2013 के चुनाव भी में आप ने जीत दर्ज की थी. 2008 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई. 2003 के चुनाव में फिर से यहां बीजेपी की वापसी हुई. 1998 में कांग्रेस ने सीट को कब्जा लिया. बता दें कि 1993 में इस सीट पर बीजेपी का जीत से आगाज हुआ था.

Live Updates

करोल बाग सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विशेष रवि, BJP के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया से 14493 वोटों से आगे हैं.

AAP के विशेष रवि 6949 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
करोल बाग विधानसभा सीट पर आप के विशेष रवि आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.