logo-image

IIT JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड के लिए आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, फटाफट करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) आज जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर देगा.

Updated on: 07 May 2023, 05:19 PM

नई दिल्ली:

IIT JEE Advanced 2023 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) आज जेईई एडवांस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर देगा. जो उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह रविवार की रात से पहले कर लें. IIT गुवाहाटी ने पहले ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. इसके तहत 7 मई को आवेदन करने की आखिरी तारीख तय की गई थी. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वह तत्काल रूप से आवेदन कर दें. इसके बाद आवेदन करने का समय नहीं मिलेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. 

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा अगले महीने 04 जून को दो पाली में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं,  दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. जिन उम्मीदवारों ने  JEE Advacned 2023 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर दें. इसके लिए आवेदन करने का समय नहीं मिलेगा. एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 8 मई है.  एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि 28 मई से 3 जून के बीच एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 29 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड परीक्षा 04 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

jee mains


JEE Advance 2023 के लिए अप्लाई करने का ये है तरीका

- सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. 
- रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्‍स दर्ज करें.
- अब अपने अकाउंट में प्रवेश करें और आवेदन फॉर्म भरें. 
- मांगें गए दस्तावेज जमा करें 
-फिर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें. 
 भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड करके उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.