logo-image

माल्या की डेढ़ हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्ती पर अदालत ने लगाई मुहर

मनी लॉन्ड्रिंग (प्रवर्तन निदेशालय) के मामले में अदालत ने शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ 1.4 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के जब्ती के आदेश पर मुहर लगा दी है।

Updated on: 02 Dec 2016, 11:24 PM

highlights

  • विजय माल्या के खिलाफ 1.4 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्ती के आदेश पर अदालत ने लगाई मुहर
  • विजय माल्या पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के कई बैंकोंं का करीब 9000 करोड़ रुपये बकाया है 

New Delhi:

मनी लॉन्ड्रिंग (प्रवर्तन निदेशालय) के मामले में अदालत ने शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ 1.4 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के जब्ती के आदेश पर मुहर लगा दी है।

पिछले महीने ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में माल्या की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। जब्त की संपत्तियों की कीमत करीब 6630 करोड़ रुपये है। विजय माल्या पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के करीब 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है।

ईडी इससे पहले माल्या और यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड की संपत्तियां जब्त कर चुका है। ईडी की मांग पर ही विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया था।