logo-image
लोकसभा चुनाव

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आरोप, भारत के कारण ख़राब हो रहा है अफगानिस्तान के साथ संबंध

रक्षामंत्री ने कहा है कि अफगानिस्तान पर भारत के प्रभाव के कारण सबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

Updated on: 07 Apr 2017, 11:50 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत पर इस्लामाबाद और काबुल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, रक्षामंत्री ने कहा है कि अफगानिस्तान पर भारत के प्रभाव के कारण इस्लामाबाद और काबुल के सबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

उन्होंने देश के आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर जोर दिया और कहा कि आतंकवादियों को खदेड़ने और देश से आतंकवाद की समस्या समाप्त करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

सीरिया में अमेरिकी हमले के बाद रूस ने निलंबित की अमेरिका से संधि

महीनों के तनाव और वाकयुद्ध के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध उस समय पटरी पर आते दिखे, जब प्रधानमंत्री के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को कहा कि लंदन में वरिष्ठ अफगानी अधिकारियों के साथ उनकी हाल की बातचीत में प्रगति हुई है।

अजीज ने नेशनल एसेंबली की विदेश मामलों से संबंधित स्थायी समिति के समक्ष कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमर के साथ लंदन में हुई बैठक गतिरोध तोड़ने में मददगार हुई है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें