logo-image

अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी कैंपस में दिखा शूटर, कैंपस में पहुंची पुलिस

अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में एक शूटर के देखे जाने के बाद उनको देखकर घबराए 7 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated on: 28 Nov 2016, 11:45 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में एक शूटर के देखे जाने और गोलीबारी के बाद 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि हमलावर ने एक व्यक्ति पर चाकू से भी हमला किया है

अस्पताल में भर्ती कराए गए 8 छात्रों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।ओहियो यूनिवर्सिटी ने ट्वीट जारी कर छात्रों को सावधान किया है कि वो सुरक्षित जगह पर छुपे रहे और बाहर ना निकलें।

ओहियो के यूनिवर्सिटी इमरजेंसी मैनेजमेंट ने एक बाद एक ट्विट करके कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से छात्रों को कहा गया है कि वो सुरक्षित जगह पर छिपे रहे जबतक कैंपस में देख गया शूटर पकड़ा नहीं जाता।

पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस की कई गाड़िया देखी गई है।