logo-image

प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के कहने पर इराक में 12 आतंकवादियों को फांसी दी गई

इराकी प्रधानमंत्री अल-अबादी के निर्देश पर गुरुवार को आतंकवादियों को फांसी दी गई।

Updated on: 29 Jun 2018, 08:43 PM

बगदाद:

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के आतंकवादियों को जल्द फांसी दिए जाने के निर्देश के बाद इराक में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के दोषी 12 आतंकवादियों को फांसी दे दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सदस्यों द्वारा हाल में अपहरण और आठ सुरक्षा कर्मियों की हत्या करने के जवाब में यह कदम उठाया गया।

अल-अबादी के निर्देश पर गुरुवार को आतंकवादियों को फांसी दी गई।

इराकी सेना ने बुधवार को मध्य इराक में दियाला और सलाहुदीन की प्रांतीय सीमा के बीच सरहा गांव में आईएस द्वारा अगवा किए गए आठ लोगों के शवों को बरामद किया था।

ये शव पुलिसकर्मियों के और अर्धसैनिक दस्ते हशद शाबी बल के सदस्यों के थे।

और पढ़ें: बिहार : बिजली कड़कने पर दुल्हे ने की अजीब हरकत, दुल्हन ने शादी से किया इंकार