logo-image

आतंकी हाफिज सईद ने पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ ठोका 10 करोड़ रुपये मानहानि का दावा

आतंकी हाफीज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ 10 करोड़ रुपये मानहानी का दावा ठोका है।

Updated on: 01 Oct 2017, 11:54 AM

highlights

  • आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री पर ठोका मानहानी का दावा
  • विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाफिज को कहा था अमेरिका की डार्लिंग 

नई दिल्ली:

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफीज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ 10 करोड़ रुपये मानहानी का दावा ठोका है।

हाफिज ने आसिफ के उस बयान पर मानहानी का दावा ठोका है जिसमें उन्होंने कहा था, 'हाफिज सईद अमेरिका की डार्लिंग है।' आसिफ ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाईटी फोरम के एक समारोह के दौरान इन बातों को कहा था।

आसिफ ने कहा था, 'हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को पाकिस्तान के लिए बोझ करार दिया था। उन्होंने जिक्र किया था कि पाकिस्तान के पास ऐसी जरूरी पूंजी नहीं है जो इनसे निजात दिला सके। '

विदेश मंत्री ने यहा भी कहा था, ''हमपर हक्कानी के लिए आरोप न लगाएं और हमपर हाफिज सईद के लिए आरोप न लगाएं। 20 से 30 वर्ष पहले ये लोग आपके 'डार्लिग' हुआ करते थे। इन लोगों का व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया था और अब आप कह रहे हैं कि पाकिस्तान नर्क में जाओ, क्योंकि हम इनलोगों को पाल रहे हैं।'

इसे भी पढ़ेंः आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने बढ़ी

आसिफ ने कहा, 'ये लोग हमारे ऊपर बोझ हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि वे लोग हमारे उपर बोझ हैं, लेकिन हमें इनसे छुटकारा पाने में कुछ समय लगेगा। हमारे पास इस बोझ से निपटने के लिए पूंजी नहीं है।'

आपको बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में नजरबंद है। भारत लगातार पाकिस्तान पर हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाता रहा है।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान की सरकार ने कहा, आतंकी हाफिज सईद की पार्टी पर लगे प्रतिबंध

पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाहों के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह है।

न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी संगोष्ठी में आसिफ ने कहा कि कि जम्मू एवं कश्मीर को लेकर विवाद भारत के साथ तनाव का मुख्य स्रोत बना हुआ है। आसिफ ने मंगलवार को कहा, 'जब तक भारत के साथ संबंधों में सुधार नहीं होता तब तक पड़ोस में शांति हासिल करना असंभव है।'

आसिफ ने कहा कि यह कहना बहुत आसान है कि इस्लामाबाद हक्कानी नेटवर्क, हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा(एलइटी) को चलाता है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें