logo-image

क्यूबा: हवाना में बोइंग 737 विमान क्रैश, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

स्थानीय टेलीविजन चैनल के मुताबिक विमान क्यूबा की राजधानी से होलगन जा रहा था और इस विमान में 104 यात्री सवार थे।

Updated on: 19 May 2018, 08:23 AM

हवाना:

हवाना के मुख्य हवाई अड्डे से बाहर निकलने के कुछ ही समय बाद गुरुवार दोपहर को बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि यह हादसा हवाना के होजे मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास हुआ है। सीएनएन के मुताबिक तीन यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय टेलीविजन चैनल के मुताबिक विमान क्यूबा की राजधानी से होलगन जा रहा था और इस विमान में केबिन क्रू सहित 110 लोग सवार थे।

रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइ क्यूबा के ईस्टर्न सिटी होलगिन में एक खेतिहर इलाके में क्रैश कर गई थी। राहत और बचाव की टीम घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से काम कर रही है।

घटना के बाद क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। प्लेन के क्रैश करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

विमान क्रैश होने के बाद वहां आसपास धुंए का गुबार भी देखा गया है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच गई।

खबरों के अनुसार इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसबल को भी तैनात कर दिया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें