logo-image

लौट आए आदमखोर! अमेरिका में मिले डायनासोर के संकेत...

डायनासोर के संकेत मिले हैं. तस्वीरें भी सामने आई हैं. मामला अमेरिका का है, तस्वीरों में देखिए कैसे भयानक नजर आ रहे हैं...

Updated on: 06 Sep 2023, 09:50 AM

नई दिल्ली:

फिर लौट रहे डायनासोर! यूं तो पहले भी कई बार धरती पर डायनासोर के प्रमाण मिले हैं. मगर इस बार पुरातत्वविदों के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है. दरअसल अमेरिकी राज्य टेक्सास में कुछ रोज पहले एक हैरान कर देने वाला मंजर पेश आया है, जब यहां सूखी पड़ी एक नदी के नीचे से डायनासोर के 70 से अधिक निशान मिले. ये निशान बेहद ही विशाल और भयानक नजर आ रहे थे. विशेषज्ञों और पुरातत्वविदों ने फौरन इसकी एक तस्वीर खींची, जो आगे हम आपको दिखाएंगे... 

दरअसल टेक्सास के डलास से लगभग 90 मिनट की दूरी पर स्थित है डायनासोर वैली स्टेट पार्क, जहां से बहने वाली पालक्सी नदी अक्सर डायनासोर से जुड़े तमाम आकर्षण का केंद्र है. यहां बीते साल अगस्त के महीने में भी सूखा पड़ने के बाद डायनासोर के लगभग 60 निशान नजर आए थे. 

भयानक डायनासोर के निशान

मगर अब ये निशान बढ़ गए हैं. इस बार 60 से अलग 70 से ज्यादा नए निशान पाएं गए हैं. ये निशान बेहद ही बड़े और चौड़े हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जरूर ये किसी भयानक डायनासोर के हैं. मौके पर विशेषज्ञों ने पाया कि, पालक्सी नदी में दो अलग-अलग डायनासोर प्रजातियों के निशान मिले हैं. पहला है एक्रोकैंथोसोरस.. दूसरा है सॉरोपोसीडॉन. 

 

एक्रोकैंथोसोरस एक मांसाहारी थेरोपोड है, जिसकी ऊंचाई लगभग 15 फीट है. इसका वजन करीब-करीब 7 टन तक का है. पुरातत्वविद बताते हैं कि थेरोपोड आमतौर पर तीन उंगलियां के पैर वाले डायनासोर होते हैं, लिहाजा एक्रोकैंथोसोरस के बरामद निशान भी तीन उंगलियां के पैर के ही हैं. 

वहीं मौके से मिला दूसरा निशान सॉरोपॉड का है, जिसे सॉरोपोसिडॉन के तौर पर भी पहचाना जाता है. ये बिल्कुल ब्रोंटोसॉरस के समान एक शाकाहारी, मगर लंबी गर्दन वाला डायनासोर होता है. ये बेहद ही विशाल होता है, जिसकी ऊंचाई करीब-करीब 100 फीट से अधिक तक रहती है. वहीं सॉरोपोसिडॉन का वजन करीब-करीब 44 टन तक होता है. 

फिर आ रहे...

ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल हो रही है. लोगो इस पोस्ट के काफी शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों का तो दावा है कि डायनासोर के बढ़ते निशान सबूत है कि दुनिया में फिर डायनासोर लौट रहे हैं...