logo-image

16 दिसंबर को सोनिया गांधी के गढ़ में जाएंगे पीएम मोदी, ये होगा पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 3 जिलों का दौरा करने वाले हैं. 16 दिसंबर को वो सोनिया गांधी के गढ़ में रायबरेली जाएंगे और वहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

Updated on: 10 Dec 2018, 08:18 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यूपी के 3 जिलों का दौरा करने वाले हैं. 16 दिसंबर को वो सोनिया गांधी (Sonia ghandi)  के गढ़ में रायबरेली (Raebareli) जाएंगे और वहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण के, कोच फैक्टरी से निर्मित 900 कोच को रवाना करेंगे. इसके बाद वो प्रयागराज जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी कुंभ से पहले प्रयागराज में कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे. 29 दिसंबर को वो गाजीपुर दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम मोदी महाराजा सुहलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करेंगे. 

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है. वो कांग्रेस के गढ़ से लेकर पूर्वांचल तक बीजेपी के लिए माहौल तैयार करने में जुट जाएंगे. इसके लिए वो यूपी के ताबड़तोड़ दौरे पर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका से रहा है हनुमान जी का नाता! रिसर्च में किया गया दावा

पीएम मोदी के दौरे को लेकर तीनों जिलों में तैयारियां जोरशोर से चल रही है. मोदी के रायबरेली आगमन की तैयारियों को लेकर स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने रविवार को बैठक की. बैठक में उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया इसके साथ ही कुछ आवश्यक निर्देश दिये.