logo-image

Diwali और छठ पूजा पर ट्रेन में सीट की चिंता से मिलेगा छुटकारा, स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान

Indian Railways: अगले माह सनातन धर्म के दो बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. जिन्हे लेकर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. क्योंकि अक्सर दिवाली और छठ पूजा (Diwali and Chhath festival) के मौके पर ट्रेनों में सीटों की किल्लत हो जाती है. कई लोग तो सीट न मिल

Updated on: 11 Oct 2023, 11:17 AM

highlights

  • अक्सर दिवाली पर ट्रेनों में नहीं मिल पाती कंफर्म सीट, यपी-बिहार की ट्रेनों में रहती है ज्यादा परेशानी 
  • अभी ट्रेनों की संख्या नहीं हुई निर्धारित, अतिरिक्त फेरे लगाने की भी प्लानिंग
  • यूपी-बिहार के रूट्स पर सबसे ज्यादा स्पेशल चलाने की योजना 

नई दिल्ली :

Indian Railways: अगले माह सनातन धर्म के दो बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. जिन्हे लेकर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. क्योंकि अक्सर दिवाली और छठ पूजा (Diwali and Chhath festival) के मौके पर ट्रेनों में सीटों की किल्लत हो जाती है. कई लोग तो सीट न मिलने की वजह से अपने घर ही नहीं जा पाते. लेकिन इस बार रेलवे ने दोनों त्योहारों को देखते हुए ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है. हालांकि अभी तक कितनी ट्रेन चलेंगी इसकी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार पहले से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. पिछले साल कुल 179 ट्रेनें चलाई गई थी. बताया जा रहा है कि इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या 200 के पार जाएगी. साथ ही फेरे भी पहले से अधिक बढ़ाए जाएंगे... 

यह भी पढ़ें : Pollution Alert: दिल्ली एनसीआर के 4 लाख वाहनों पर खतरा, जब्त करने की होगी कार्रवाई

सीट हो जाती हैं फुल
 दरअसल, खासकर दिवाली के मौके पर ट्रेनों में दो माह पहले से सीटें बुक हो जाती हैं. ऐसे लाखों लोग ऐसे होते हैं जो ट्रेन में सीट न मिलने की वजह से अपने मूल घर ही नहीं जा पाते. इस बार 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाना है. यानि लगभग एक माह शेष बचा है. जिसके चलते रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक इस बार यूपी-बिहार रूट पर लगभग 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही फेरों की संख्या भी बढ़ाया जाना तय है. आपको बता दें कि यूपी और बिहार के लोग ज्यादा संख्या में अपने घरों की ओर जाते हैं तो इन्ही दो राज्यों के रूटों पर ज्यादा स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

ये रूट्स रहेंगे प्रमुख
आपको बता दें दिल्ली से बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वालों की संख्या सबसे अधिक होती है. इसलिए दिल्‍ली-पटना, दिल्‍ली-भागलपुर, दिल्‍ली-मुजफ्फरपुर,  दिल्ली से प्रयागराज, दिल्ली से लखनऊ आदि रूट्स पर सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होते ही आप मोबाइल एप और आरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे का दावा है कि दिवाली और छठ पर कोई भी यात्री ऐसा नहीं बचेगा जो अपने घर जाकर त्योहार न मना सके.