logo-image

RCTC: विदेश घूमने का शानदार मौका, सिर्फ इतने में करें सिंगापुर और मलेशिया की सैर

IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको कम खर्च में सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका दे रहा है.

Updated on: 23 Oct 2023, 04:14 PM

highlights

  • खाने-पीने से लेकर ठहरने तक सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी की ओर से रहेंगी
  • खासकर दिल्ली वालों के लिए डिजाइन किया गया टूर प्लान
  • 6 दिन और 7  रात की रहेगी टूर पैकेज की अवधि

नई दिल्ली :

IRCTC Tour Package: हर किसी का सपना होता है कि विदेश घूमने का मौका मिले. लेकिन कई बार बजट व्यक्ति के सपनों पर पानी फेर देते हैं. यदि आप लोग भी विदेश जाने का सपना देखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.  क्योंकि आईआरसीटीसी ने सिंगापुर और मलेशिया की सैर का शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है...आपको बता दें कि प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा यहां आपको कई मनोरंजक स्थल भी देखने को मिलेंगे. आपको बता दे कि ये टूर पैकेज खासकर दिल्ली एनसीआर के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्लान किया गया है... 

यह भी पढ़ें : IRCTC Nepal Tour: आपके पास है भगवान पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन का सुनहरा मौका, सस्ते में करें नेपाल की यात्रा

ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ENCHANTING SINGAPORE AND MALAYSIA निर्धारित किया गया है. पैकेज की कुल अवधि 6 रातों और 7 दिनों  रखी गई है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 नवंबर, 2023 को दिल्ली से हो रही है. याद रहे ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है.  सिंगापुर और मलेशिया में आपको बस के माध्यम से घुमाया जाएगा. आपको बता दें कि पैकेज में ही ब्रेकफास्ट, लंच, डीनर  आदि सुविधा दी जाएगी... इसके अलावा एक अंग्रेजी के गाइड की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही सुरक्षा की चिंता करने की भी आपको जरूरत नहीं है... 

इतना आएगा खर्च
अब बात खर्च की जाए तोआपको 1,63,700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 1,34,950 रुपये है. यदि तीन लोगों के साथ बुकिंग होगी तो प्रति व्यक्ति खर्च और घट जाएगा. सैलानियों के लिए बुकिंग खोल दी गई है.  आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. यही नहीं आप निकटवर्ती कार्यालय जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं..