logo-image

अजब-गजब: छात्र के आए 35% नंबर... मां-बाप ने मनाया टॉपर जैसा जश्न, हैरान करने वाली वजह...

एग्जाम रिजल्ट का सीजन है, हर दिन अखबारों में टॉपर्स के इंटरव्यू आ रहे हैं, उछलती लड़कियों की तस्वीरें छप रही हैं. सफलता-तैयारी-करियर प्लानिंग सहित तमाम तरह के सवाल-जवाब सुनने मिल रहे हैं...

Updated on: 08 Jun 2023, 12:20 PM

मुंबई:

10वीं कक्षा में लाया 35% नंबर... मां-बाप खुशी से झूम उठे, टॉपर जैसा जश्न मनाया! एग्जाम रिजल्ट का सीजन है, हर दिन अखबारों में टॉपर्स के इंटरव्यू आ रहे हैं, उछलती लड़कियों की तस्वीरें छप रही हैं. सफलता-तैयारी-करियर प्लानिंग सहित तमाम तरह के सवाल-जवाब सुनने मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच मुंबई से एक अनोखी खबर सामने आई है, जहां एक छात्र के 10वीं कक्षा में 35% मार्क्स हासिल करने पर उसके मां-बाप जश्न मना रहे हैं... इस जश्न की असल वजह जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे...

दरअसल मुंबई के ठाणे में रहने वाला विशाल, 10वीं की पढ़ाई मराठी माध्यम से कर रहा था, जिसका हाल ही में परिणाम घोषित हुआ. 10वीं के परिणाम में विशाल ने कुल मिलाकर 35% मार्क्स हासिल किए.

आमतौर पर इस तरह का रिजल्ट, माता-पिता की नारजगी का कारण बनता है, लेकिन विशाल के मामले में ऐसा नहीं था. उल्टा विशाल के माता-पिता तो परिणाम देख काफी खुश थे. दरअसल उन्हें खुशी थी विशाल के पास होने की. इसी खुशी में उन्होंने ऐसा जश्न मनाया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया... 

ये भी पढ़ें: चलती मेट्रो में अचानक डांस करने लगी लड़की, अंकल देख हुए हैरान

जब बच्चे के कम अंग और इस तरह के जश्न पर विशाल के पिता अशोक से सवाल पूछे, तो उन्होंने बताया कि हमारे लिए विशाल का 35% नंबर लाना भी काफी ज्यादा मायने रखता है. हम अन्य माता-पिता की तरह अपने सिर्फ बच्चों के टॉप स्कोर का जश्न नहीं मना रहे, हमें गर्व है कि हमारा बेटा विशाल अपनी परीक्षा पास हो गया है. वहीं इसपर विशाल का कहना है कि उसके माता-पिता ने उसे हमेशा सपोर्ट किया है, जिस वजह से वो परिक्षा पास कर पाया. उसे आगे चलकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना है. मिली जानकारी के मुताबिक विशाल की मां विकलांग हैं. उनके इस जश्न को सोशल मीडिया काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है.