logo-image

EPFO ने किए नियम में बदलाव, अकाउंट होल्डर्स को होगा लाभ

EPFO ने किए नियम में बदलाव, अकाउंट होल्डर्स को होगा लाभ

Updated on: 19 Apr 2024, 08:22 PM

नई दिल्ली:

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट होल्डरों को बड़ी राहत दी है. ईपीएफओ ने विड्रोवल नियम में बदलाव किया है. इसके साथ ही संगठन ने अकाउंट होल्डर्स को अब अपने या अपने परिवार के लिए अकाउंट से पैसे की निकासी की लिमिट को भी बढ़ा दिया है. आपको बता दे कि वर्तमान समय में विड्रोल लिमिट 50 हजार रुपए तक की थी. लेकिन बदलाव के बाद ये बढ़कर 1 लाख रुपए  हो गया है. इससे अकाउंट होल्डर्स पीएफ खाते से अधिक पैसे निकाल पाएंगे. 

ईपीएफओ की ओर से पुराने नियम में बदलाव करते हुए बुधवार 16 अप्रैल 2024 को ही लागू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि संगठन ने ये पैसे इलाज के लिए दे रहा है. रिपोर्ट की माने तो 10 अप्रैल को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एप्लीकेशन में जरूरी बदलाव किए थे.