logo-image

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, गरीब परिवारों की बच्चियों को मिलेगी यह मदद

लेकिन इस स्कीम के तहत एक परिवार में सिर्फ 2 बच्चियों को ही स्कीम के जरिये मदद मिलेगी.

Updated on: 03 Mar 2019, 07:03 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 3 लाख से कम आय वाले गरीबों की बच्चियों को भाजपा सरकार जन्म से लेकर हायर एजुकेशन तक चरणबद्ध तरीके से कुल 15 हज़ार रुपए की राशि मुहैया कराएगी. लेकिन इस स्कीम के तहत एक परिवार में सिर्फ 2 बच्चियों को ही स्कीम के जरिये मदद मिलेगी. अगर परिवार में 2 से ज्यादा बच्चियां हैं तो तीसरी बच्ची को ये मदद नहीं मिलेगी. पहली दो बच्चियों को ही सरकार ये मदद मुहैया कराएगी. अगर 1 बच्ची पहले से है और दो जुड़वां बच्ची और पैदा होती हैं तो तीनों को इस योजना का लाभ मिलेगा. ये योजना अप्रैल 2019 से लागू होगी.

यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में कहा- नामुकिन को मुमकिन बनाने का नाम ही मोदी है

बताया जा रहा है कि इस स्कीम के तहत 96 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है. परिवार नियोजन को भी इस स्कीम से बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के अतिरिक्त जो योजनाएं लड़कियों के लिए पहले से चल रही हैं, उन योजनाओं का लाभ लोगों को पहले की शर्तों के मुताबिक मिलता रहेगा.