logo-image

UP के CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला मुंबई से गिरफ्तार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. 22 मई को लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था .

Updated on: 24 May 2020, 12:11 AM

नई दिल्ली:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. 22 मई को लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था .

गुरुवार रात 12.30 बजे 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया. एक विशेष समुदाय के लिए सीएम योगी को खतरा बताया गया था. इस मामले में पुलिस ने गोमती नगर पुलिस स्टेशन में धारा 505(1)b 506,और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

और पढ़ें: इन रूटों पर अगले दस दिनों में चलेंगी 2600 श्रमिक स्पशेल ट्रेनें, रेलवे ने किए ये 10 बड़े ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी के बाद इंस्पेक्टर धीरज कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. धीरज कुमार के मुताबिक, यूपी 112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसएप नम्बर पर 7570000100 पर मोबाइल नम्बर 8828453350 से गुरुवार रात 12:32 पर धमकी भरा मैसज आया. मैसेज में योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले, आंकड़ा 6,371 तक पहुंचा

मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पता चला कि फोन करने वाला आरोपी मुंबई का है. जिसके बाद महाराष्ट्र एटीएस को इसकी जानकारी दी गई. महाराष्ट्र एटीएस ने आरोपी को मुंबई के चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर एसटीएफके सुपुर्द कर दिया. एसटीएफ कल आरोपी को मुंबई की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेगी.