logo-image

उत्तराखंड : रुद्रपुर में PM मोदी ने कहा, 10 साल उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 बजे बदायूं पहुंचेंगे और उसके बाद शाहजहांपुर में भी उनका कार्यक्रम है. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा 1 बजे हल्द्वानी में होंगी.

Updated on: 12 Feb 2022, 03:58 PM

highlights

  • आज PM मोदी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड और यूपी में करेंगे प्रचार
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बदायूं और शाहजहांपुर में करेंगे रैली

लखनऊ:

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार के लिए आखिरी दिन है. उत्तराखंड में 70, गोवा में 40 और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के 55 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की यह रैलियां उत्तराखंड के रुद्रपुर और उत्तर प्रदेश के कन्नौज में निर्धारित हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टिहरी में रैली को संबोधित किया. इस रैली के बाद योगी यूपी चुनाव में प्रचार करने के लिए 1.30 बजे देवबंद जाएंगे. वहां से वह 2.30 बजे सहारनपुर के बेहट में रैली करेंगे और इसके बाद 3.30 बजे हसनपुर में रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह का भी देहरादून में रोड शो है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने फिर G-23 समूह के नेताओं को स्टार प्रचारकों में नहीं दी जगह

इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 बजे बदायूं पहुंचेंगे और उसके बाद शाहजहांपुर में भी उनका कार्यक्रम है. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा 1 बजे हल्द्वानी में होंगी. आज मायावती का भी कार्यक्रम है. चुनावी कार्यक्रम के लिए 1.30 बजे औरैया पहुंचेंगी. पंजाब में भी जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. आज अरविंद केजरीवाल का अमृतसर चुनावी प्रचार करने का कार्यक्रम है. केजरीवाल पंजाब में 18 फरवरी तक चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

गोवा, उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था. अगले चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा, इसके बाद अन्य पांच चरणों के लिए 20, 23, 27, 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होंगे जबकि पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा. मणिपुर में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखें बदल दी गई हैं और अब पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को होगा और दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

दुष्प्रचार करने वालों को जनता जवाब देगी-मोदी

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

कांग्रेस भ्रष्टाचार पर जवाब नहीं दे पा रही है - मोदी

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

विपक्ष ने सिर्फ गरीबों को और ज्यादा गरीब बनाई है- मोदी

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

17 नालों को बंद करने का काम कर रहे हैं-मोदी

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

सीवरेज प्लांटों का भी निर्माण हो रहा है-मोदी

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

ये लोग मां गंगा को लूटने में लगे थे - मोदी

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

मां गंगा को भी इन्होंने नहर घोषित किया था-मोदी

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

 नगीना-काशीपुर के बीच 4लेन हाईवे बन रहा है-मोदी

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

ऑल वेदर रोड का काम पूरा होने वाला है -मोदी

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

कॉरिडोर का फायदा पर्यटन को मिलेगा-मोदी

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

दशकों तक पहाड़ के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी - मोदी

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

धामी सरकार ने सड़क बनाने का रिकॉर्ड बनाया-मोदी

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पिछले 40 साल से गरीबी हटाने की बात कर रही है-मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के वादे झूठ का पुलिंदा है-मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के लोग होते तो खाते में पैसे नहीं आते-मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

वो गरीबी नहीं गरीबों को हटाने में लगे रहते हैं-मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

रुद्रपुर से पीएम मोदी का विपक्षा पर हमला

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

ये गरीबी हटाने का झूठ बोलते हैं-मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

इन लोगों ने गरीबों को पलायन के लिए मजबूर किया-मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon


कांग्रेस की पॉलिसी- वादे करो और बाद में घोटाले करो

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

कोरोना काल उत्तराखंड के विकास को रफ्तार दी-मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के शासन में कोरोना आता तो पता नहीं क्या होता-मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है-मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

मैं कभी माताओं-बहनों के कल्याण से पीछे नहीं हटूंगा-मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

नौजवानों के लिए यह 10 साल बहुत जरूरी-मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड की बहनें मोदी को आशीर्वाद देती हैं-मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

विकास को रफ्तार दी गई है -मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

100 साल में ऐसी महामारी दुनिया ने नहीं देखी-मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

ये दशक उत्तराखंड का दशक है-मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

कोरोना से तबाही कम से कम हो, इसकी कोशिश की गई- मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

लोगों में उत्साह, उमंग देखने को मिल रहा है-मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

लाखों लोगों का रोजगार सुरक्षित हो गया-मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

आज उत्तराखंड में पर्यटन, रोजगार पटरी पर लौटने लगा है-मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

ये 10 साल उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है -मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने बुरा सोचा-मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

 ऊधमसिंह नगर में हर तरह को लोग दिखते हैं-मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

इन लोगों ने खतरनाक खेल खेला है

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गई-मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon


धामी सरकार ने गांव-गांव वैक्सीन पहुंचाई- मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

कुछ लोगों ने भारत की वैक्सीन को बदनाम क किया-मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

धामी सरकार की पूरी टीम को बधाई - मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

लग रहा है कि आप मुझे शपथ ग्रहण का निमंत्रण दे रहे हैं-मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

रिकॉ़र्ड समय में यहां सिंगल डोज वैक्सीनेशन हुआ-मोदी


 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

आज उत्तराखंड के पास वैक्सीन का सुरक्षा कवच- मोदी

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

लोगों का उत्साह नतीजों की झलक है -मोदी

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

डबल इंजन की सरकार बनना तय है-मोदी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

ऊधमसिंह नगर में मिनी इंडिया की झलक दिखती है-मोदी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

रुद्रपुर में पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

नानकमत्ता को मेरा प्रणाम-मोदी

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड :  रुद्रपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon


रुद्रपुर में बीजेपी की संकल्प रैली

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड : रुद्रपुर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा- कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया कि इस उत्तराखंड में मुस्लिम विश्विद्यालय बनाएंगे... देवभूमि के प्रदेश में उनकी ये घोषणा उनकी मानसिकता दिखाता है.... 

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

 योगी ने कहा- उत्तरप्रदेश में हम अपराधियों माफियाओं पर नकेल कसी, हम कोई कोर कसर हीं नहीं छोड़ते, नहीं तो यही पहले यही प्रदेश उनकी शरणस्थली बनती थी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

कांग्रेस आस्था को अपमानित करना जानती है- योगी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

डूबते हुए जहाज को उसी के हाल में छोड़ देना चाहिए-योगी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है-योगी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम का सौंदर्यीकरण होगा- योगी

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

भाजपा विकास के पथ पर लगातार चल रही है-योगी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

योगी ने  कहा - उत्तरप्रदेश के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिलों में सुरक्षा का गंभीर संकट था, वहां लोग अपनी बेटियों को दूर भेज देते थे...

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा- उत्तरप्रदेश के पहले चरण का रुझान आपने देखा होगा, कोई भी ओपिनियन यहां भाजपा सरकार बनन से मना नहीं कर रहे हैं 

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

टिहरी में योगी ने कहा, उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो अपराधियों की शरणस्थली बन जाएगी

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा-उत्तराखंड में अगर भाजपा सरकार नहीं होगी तो ये माफ़िया अपराधियों की शरणस्थली बन जाएगी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा-आज मैं इसलिए आपसे अपील करने आया हूं क्योंकि ये मेरा जन्मस्थान है और सीमांत प्रदेश भी है जो रष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है 

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार जरूर होगी-योगी

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के विकास के लिए यूपी ने काफी योगदान दिया-योगी

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस तो पूरे देश में डूब रही है- योगी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

2022 में फिर से बीजेपी की जीत होगी-योगी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय सुरक्षा में उत्तराखंड अहम-योगी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड की मौजूदा सरकार अच्छा काम कर रही है-योगी

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

देश का एक ही धर्म है राष्ट्र धर्म-योगी

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में परिवर्तन आया है-योगी

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में पर्यटन से लाखों रोजगार मिल सकते हैं - योगी

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

यूपी में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति-योगी

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

विधानसभा चुनाव: टिहरी में योगी ने कहा, सबसे सुरक्षित और सुंदर प्रदेश बना यूपी

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

मैं किसी अपराधी को नहीं छोड़ता कि वह भागकर जाए-योगी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon


यूपी आज देश का सबसे सुरक्षित और सुंदर प्रदेश -योगी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

आपने सब सर्वे देखे होंगे, बीजेपी की सरकार बन रही है

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon


उत्तराखंड का अपना महत्व है -योगी

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

भाजपा कहती थी, हवाई चप्पल वाले हवाई यात्रा करेगी-अखिलेश

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon


किसानों के आगे सरकार को पीछे हटना पड़ा - अखिलेश


 

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

बदायूं के इस्लामनगर में अखिलेश यादव रैली को कर रहे संबोधित

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

 टिहरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, थोड़ी देर में करेंगे रैली को संबोधित

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

बसपा प्रमुख मायावती ओरैया में कुछ देर बाद करेंगी चुनावी रैली