logo-image

बीजेपी गुंडो की पार्टी, अमित शाह का इतिहास सबको पता है : मायावती

बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा महज एक ड्रामा है। जनता को सावधान रहने की जरूरत है।

Updated on: 07 Nov 2016, 06:58 PM

नई दिल्ली:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा और समाजवादी पार्टी रथ यात्रा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अगर विकास का काम हुआ होता तो दोनों पार्टियों को यात्रा निकालने की जरूत नहीं पड़ती।

बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा महज एक ड्रामा है। बीजेपी ने लोगों को विकास का सब्जबाग दिखाया था और कहा था कि वो काला धन लाकर लोगों को लाखों रुपये बांटेगी। मायावती ने कहा, 'पीएम मोदी ने अपने किए वादों का एक तिहाई भी पूरा किया होता तो बीजेपी को परिवर्तन यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती। बीजेपी आज प्रदेश के दलितों और मुसलमानों को भटकाने की कोशिश कर रही है। जनता को सावधान रहने की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, महागठबंधन की बात कर सपा ने पहले ही हार कबूल ली

मायावती यही नहीं रूकीं और कहा कि पीएम मोदी की हवाई बातों की दिल्ली में पोल खुल चुकी है और अब यही वो उत्तर प्रदेश में भी करना चाहते हैं। मायावती ने बीजेपी को गुंड़ों की पार्टी बताते हुए कहा कि वे अगर पार्टी के गुंड़ों के नाम गिनाने लगें तो शुरुआत गुजरात से होती है। अमित शाह पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, 'आपको पता है कि उनका इतिहास क्या रहा है।'

मायावती ने समाजवादी पार्टी में मचे कलह पर भी तंज कसा। मायावती ने कहा कि सपा में भयंकर कलह है और उनका यादव वोट बैंक दो टुकड़ों में बंट चुका है। इसलिए उनके जीत का सवाल ही पैदा नहीं होता। सपा की दूसरी पार्टियों से गठबंधन की कोशिश की आ रही खबरों पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर सपा गठबंधन करती है तो इसका यही मतलब होगा कि उसने पहले ही अपनी हार मान ली है।